किशनगंजः जिले में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने वीडियो भी बना लिया था. उसी के आधार पर युवती को ब्लैकमेल करता था. 10 महीने तक लड़की के साथ यौन शोषण करता रहा. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
युवती ने बताया कि 10 महीने पहले पड़ोस के एक लड़के से उसकी दोस्ती हुई. जिसके बाद फोन पर बातचीत होने लगी. लड़के ने उसे अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया. फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाया और चुपके से उसका वीडियो भी बना लिया.
जांच में जुटी पुलिस
आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उस पर संबंध बनाने का दवाब बनाता था. बदनामी के डर से पीड़िता उसकी धमकी को बर्दाश्त करती रही. आखिरकार उसने हिम्मत दिखाते हुए थाने में जाकर शिकायत की. पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है.