ETV Bharat / state

किशनगंज: आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर RJD ने की अहम बैठक - preparation of assembly election

आरजेडी के नए जिलाध्यक्ष सर्वर आलम ने बताया कि जिलाध्यक्ष बनने के साथ ही उन्हें एक नई जिम्मेदारी मिली है. पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा कर जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी तरह निभाएंगे.

kishanganj
kishanganj
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 5:55 PM IST

किशनगंज: जिले के नवनिर्वाचित आरजेडी जिलाध्यक्ष सर्वर आलम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आरजेडी कार्यालय में एक अहम बैठक की. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इसमें सबसे महत्वपूर्ण चर्चा आगामी विधानसभा चुनाव और 18 फरवरी को पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के बायसी में होने वाले कार्यक्रम पर हुई.

पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने की तैयारी
आरजेडी के नए जिलाध्यक्ष सर्वर आलम ने बताया कि जिलाध्यक्ष बनने के साथ ही उन्हें एक नई जिम्मेदारी मिली है. पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा कर जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी तरह निभाएंगे. इसी सिलसिले में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की.

पेश है रिपोर्ट

पार्टी को नए मुकाम पर पहुंचाने की तैयारी
सर्वर आलम ने कहा कि वो पुराने कार्यकर्ताओं के अनुभव और नवयुवक कार्यकर्ताओं के जोश को साथ लेकर इस पार्टी को नए मुकाम पर पहुंचाएंगे. आगामी 18 फरवरी को बायसी में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में किशनगंज से 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लेने बायसी जाएंगे.

यह भी पढ़ें- हाईटेक बस पर घिरने के बाद बोले तेजस्वी- मुद्दों से भटका रही है सरकार

सुशासन बाबू की सरकार पर हमला
आरजेडी जिलाध्यक्ष ने सुशासन बाबू की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार धरातल पर कोई काम नहीं करती है. इनका काम सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह जाता है. पिछले 15 साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. इस दौरान महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों के साथ इस बार के चुनाव में हमारी पार्टी जनता के बीच जाएगी.

किशनगंज: जिले के नवनिर्वाचित आरजेडी जिलाध्यक्ष सर्वर आलम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आरजेडी कार्यालय में एक अहम बैठक की. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इसमें सबसे महत्वपूर्ण चर्चा आगामी विधानसभा चुनाव और 18 फरवरी को पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के बायसी में होने वाले कार्यक्रम पर हुई.

पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने की तैयारी
आरजेडी के नए जिलाध्यक्ष सर्वर आलम ने बताया कि जिलाध्यक्ष बनने के साथ ही उन्हें एक नई जिम्मेदारी मिली है. पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा कर जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी तरह निभाएंगे. इसी सिलसिले में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की.

पेश है रिपोर्ट

पार्टी को नए मुकाम पर पहुंचाने की तैयारी
सर्वर आलम ने कहा कि वो पुराने कार्यकर्ताओं के अनुभव और नवयुवक कार्यकर्ताओं के जोश को साथ लेकर इस पार्टी को नए मुकाम पर पहुंचाएंगे. आगामी 18 फरवरी को बायसी में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में किशनगंज से 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लेने बायसी जाएंगे.

यह भी पढ़ें- हाईटेक बस पर घिरने के बाद बोले तेजस्वी- मुद्दों से भटका रही है सरकार

सुशासन बाबू की सरकार पर हमला
आरजेडी जिलाध्यक्ष ने सुशासन बाबू की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार धरातल पर कोई काम नहीं करती है. इनका काम सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह जाता है. पिछले 15 साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. इस दौरान महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों के साथ इस बार के चुनाव में हमारी पार्टी जनता के बीच जाएगी.

Last Updated : Feb 15, 2020, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.