ETV Bharat / state

किशनगंज के रेड लाइट एरिया में छापा, देह व्यापार में शामिल 8 लोग गिरफ्तार - kishanganj sex racket

किशनगंज में देह व्यापार (Sex Racket in Kishanganj) और लड़की की खरीद-बिक्री की सूचना पर एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने रविवार की शाम खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की. छापेमारी में टीम ने आठ को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

किशनगंज में अवैध देह व्यापार
किशनगंज में अवैध देह व्यापार
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 11:00 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में अवैध देह व्यापार और लड़की की खरीद-बिक्री की सूचना पर एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनू (SP Inamul Haque Magnu) के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने रविवार की शाम खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की. छापेमारी में टीम ने खगड़ा रेड लाइट एरिया से आठ को हिरासत में लिया है. जिसमें दो महिला और छह पुरूष शामिल हैं. कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई.

ये भी पढ़ें- 4 बच्चों के बाप ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया, वीडियो से ब्लैकमेल कर बना दिया कॉल गर्ल

रेड लाइट में पुलिस का छापा : बड़ी तादाद में पुलिस अचानक रेड लाइट एरिया पहुंची. टीम के वहां पहुंचते ही आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. टीम सीधे खगड़ा स्थित रेड लाइट एरिया पहुंची. इसके बाद छापेमारी शुरू की गई. छापेमारी में फिलहाल पुलिस ने दो महिला सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को अवैध देह व्यापार व युवतियों की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

'अवैध देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारीयों के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी में आठ को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं हिरासत में लिए दो महिला में एक महिला देह व्यापार की संचालक है जो अपने घर में बाहर से लड़कियों को लाकर देह व्यापार का धंधा करवाती थी. वहीं पुलिस की छापेमारी की भनक दूसरे दलालों को लगते ही वो मौके से फरार हो गए.' - डॉक्टर इनामुल हक मेगनु, एसपी

पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया : डेढ़ महीना पूर्व 14 मई को भी टाउन थाना की पुलिस ने अवैध देह व्यापार के सूचना पर छापेमारी की थी. छापेमारी मे तीन को हिरासत में लिया था. जिसमें एक महिला व दो पुरुष थे और दोनों पुरुषों को जेल भेजा गया था. इस छापेमारी के बाद कुछ समय तक खगड़ा रेड लाइट एरिया मे देह व्यापार का धंधा ठंडा पड़ा था और जैसे-जैसे समय बीतता गया फिर से इस बदनाम गली की रौनक लौटने लगी है.

पहले भी यहां पुलिस ने की थी कार्रवाई : 14 मई को हुई छापेमारी के बाद महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी के बयान पर खगड़ा रेड लाइट एरिया में जबरन देह व्यापार कराने वाले पांच लोगों पर महिला थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. महिला थाना में कांड संख्या 21/22 में मामला दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी में लोगों पर बाहर से लड़कियों को लाकर अपने घर में रखकर जबरन अनैतिक व्यापार का धंधा करवाने का आरोप लगाया था.

कई आरोपी अभी भी फरार : मामला दर्ज होने के डेड़ महीना बीत जाने के वाबजूद पुलिस ने एक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई. छापेमारी के बाद रेड लाइट एरिया के संचालक और दलाल कुछ दिनों के लिए अपना ठिकाना बदल लेते हैं। पंजीपारा, पूर्णिया, बहादुरगंज, प्रेम नगर और कई अन्य ठिकानों पर छुप जाते हैं. मामला शांत होते ही फिर से खगड़ा रेड लाइट एरिया में कूच कर जाते है और फिर से धंधा करने लगते हैं. अब तक दर्जनों बार पुलिस छापेमारी कर युवतियों को बरामद भी किया है और दलालों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. लेकिन पुलिस के कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही फिर से दोबारा इस बदनाम गली में धंधा शूरू कर दिया जाता है.

रेड के कुछ दिनों बाद फिर शुरू हो जाता है धंधा : इस रेड लाइट एरिया के चारों ओर आवासीय मोहल्ला और इस एरिया के बीच से मेन सड़क भी गुजराती है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी सड़क से कई आवासीय मोहल्ले की लड़कियां पढ़ाई के लिए सुबह-शाम आना-जाना रहता है. लेकिन पढ़ाई करने वाले लड़कियों को इन बदनाम गली के कारण आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस कारण स्थानीय लोग इस धंधा को बंद करने के लिये कई बार प्रशासन से गुहार भी लगा चुके हैं. 2021 मे हूई पुलिस छापेमारी के बाद यहां देहव्यापार का धंधा बंद हो गया था. जिससे स्थानीय लोगों मे खुशी थी. छापेमारी के कई माह तक इस बदनाम गली में देह व्यापार का धंधा बंद रहा.

ये भी पढ़ें- पटना में युवतियों को ब्लैकमेल कर कराया जाता था देह व्यापार, पुलिस ने 3 लड़कियों का किया रेस्क्यू

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम के जरिए रैकेट के चंगुल में फंसी जमुई की दो युवती, पुलिस ने कानपुर से किया बरामद

ये भी पढ़ें- दवा.. सुई.. एक्शन और कैमरा प्ले.. बंद कमरे में नाबालिग लड़कियों के साथ होता था गंदा काम

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में अवैध देह व्यापार और लड़की की खरीद-बिक्री की सूचना पर एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनू (SP Inamul Haque Magnu) के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने रविवार की शाम खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की. छापेमारी में टीम ने खगड़ा रेड लाइट एरिया से आठ को हिरासत में लिया है. जिसमें दो महिला और छह पुरूष शामिल हैं. कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई.

ये भी पढ़ें- 4 बच्चों के बाप ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया, वीडियो से ब्लैकमेल कर बना दिया कॉल गर्ल

रेड लाइट में पुलिस का छापा : बड़ी तादाद में पुलिस अचानक रेड लाइट एरिया पहुंची. टीम के वहां पहुंचते ही आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. टीम सीधे खगड़ा स्थित रेड लाइट एरिया पहुंची. इसके बाद छापेमारी शुरू की गई. छापेमारी में फिलहाल पुलिस ने दो महिला सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को अवैध देह व्यापार व युवतियों की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

'अवैध देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारीयों के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी में आठ को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं हिरासत में लिए दो महिला में एक महिला देह व्यापार की संचालक है जो अपने घर में बाहर से लड़कियों को लाकर देह व्यापार का धंधा करवाती थी. वहीं पुलिस की छापेमारी की भनक दूसरे दलालों को लगते ही वो मौके से फरार हो गए.' - डॉक्टर इनामुल हक मेगनु, एसपी

पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया : डेढ़ महीना पूर्व 14 मई को भी टाउन थाना की पुलिस ने अवैध देह व्यापार के सूचना पर छापेमारी की थी. छापेमारी मे तीन को हिरासत में लिया था. जिसमें एक महिला व दो पुरुष थे और दोनों पुरुषों को जेल भेजा गया था. इस छापेमारी के बाद कुछ समय तक खगड़ा रेड लाइट एरिया मे देह व्यापार का धंधा ठंडा पड़ा था और जैसे-जैसे समय बीतता गया फिर से इस बदनाम गली की रौनक लौटने लगी है.

पहले भी यहां पुलिस ने की थी कार्रवाई : 14 मई को हुई छापेमारी के बाद महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी के बयान पर खगड़ा रेड लाइट एरिया में जबरन देह व्यापार कराने वाले पांच लोगों पर महिला थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. महिला थाना में कांड संख्या 21/22 में मामला दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी में लोगों पर बाहर से लड़कियों को लाकर अपने घर में रखकर जबरन अनैतिक व्यापार का धंधा करवाने का आरोप लगाया था.

कई आरोपी अभी भी फरार : मामला दर्ज होने के डेड़ महीना बीत जाने के वाबजूद पुलिस ने एक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई. छापेमारी के बाद रेड लाइट एरिया के संचालक और दलाल कुछ दिनों के लिए अपना ठिकाना बदल लेते हैं। पंजीपारा, पूर्णिया, बहादुरगंज, प्रेम नगर और कई अन्य ठिकानों पर छुप जाते हैं. मामला शांत होते ही फिर से खगड़ा रेड लाइट एरिया में कूच कर जाते है और फिर से धंधा करने लगते हैं. अब तक दर्जनों बार पुलिस छापेमारी कर युवतियों को बरामद भी किया है और दलालों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. लेकिन पुलिस के कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही फिर से दोबारा इस बदनाम गली में धंधा शूरू कर दिया जाता है.

रेड के कुछ दिनों बाद फिर शुरू हो जाता है धंधा : इस रेड लाइट एरिया के चारों ओर आवासीय मोहल्ला और इस एरिया के बीच से मेन सड़क भी गुजराती है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी सड़क से कई आवासीय मोहल्ले की लड़कियां पढ़ाई के लिए सुबह-शाम आना-जाना रहता है. लेकिन पढ़ाई करने वाले लड़कियों को इन बदनाम गली के कारण आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस कारण स्थानीय लोग इस धंधा को बंद करने के लिये कई बार प्रशासन से गुहार भी लगा चुके हैं. 2021 मे हूई पुलिस छापेमारी के बाद यहां देहव्यापार का धंधा बंद हो गया था. जिससे स्थानीय लोगों मे खुशी थी. छापेमारी के कई माह तक इस बदनाम गली में देह व्यापार का धंधा बंद रहा.

ये भी पढ़ें- पटना में युवतियों को ब्लैकमेल कर कराया जाता था देह व्यापार, पुलिस ने 3 लड़कियों का किया रेस्क्यू

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम के जरिए रैकेट के चंगुल में फंसी जमुई की दो युवती, पुलिस ने कानपुर से किया बरामद

ये भी पढ़ें- दवा.. सुई.. एक्शन और कैमरा प्ले.. बंद कमरे में नाबालिग लड़कियों के साथ होता था गंदा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.