किशनगंज: जिले के रेलवे परिसर मे स्थित रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों की घोर कमी है. यह अस्पताल केवल एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है. यहां पर महिला डॉक्टर नहीं होने से महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, मरीजों को ज्यादा गंभीर बीमारी होने पर न्यूजलपाईगुड़ी जाना पड़ता है.
अस्पताल में मात्र 1 डॉक्टर कार्यरत
बता दें कि किशनगंज के एक मात्र रेलवे अस्पताल में कर्मचारियों और उनके परिजन के लिए मात्र 1डॉक्टर कार्यरत है. कोरोना वायरस जैसे महामारी फैलने के बाद भी यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस अस्पताल मे जांच की सुविधा के नाम पर सिर्फ खून जांच की व्यवस्था है. इसके अलावा यहां कुछ भी नहीं है. किसी मरीज को कोई जांच करवाना हो तो. दूसरे अस्पताल जाना पड़ता है.
यात्रियों की संख्या में आई कमी
डॉक्टर ने बताया की वो इस अस्पताल मे पिछले 8 वर्षों से कार्यरत है. उन्होंने बताया कि वो अस्पताल की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हई. कोरोना वायरस की वजह से किशनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियो की संख्या मे भी कमी आई है. ज्यादातर ट्रेन खाली ही चल रही है. बता दें कि किशनगंज से चल के अजमेर जाने वाली ट्रेन गरिब नवाज एक्सप्रेस की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.