किशनगंजः जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने अपने कार्यालय कक्ष में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीडीसी, एसडीएम, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता और कई जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
जिलाधिकारी ने दिया कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतने का निर्देश
डीएम के द्वारा किशनगंज जिला अंतर्गत एक्टिव कंटेनमेंट जोन की मॉनिटरिंग वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से कराने हेतु निर्देश दिए गए. डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतते हुए अनावश्यक अफजाई पर पूर्ण रोक लगाना सुनिश्चित करें. इसकी मॉनिटरिंग एसडीएम किशनगंज को करने का निर्देश दिया गया.
जारी किया गया कोविड नियंत्रण कक्ष टेलीफोन नंबर
इस दौरान जिला स्तर पर स्थापित कोविड नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 06456 225152 भी जारी किया गया. कोविड नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी जिला स्वास्थ्य प्रबंधक एवं नोडल पदाधिकारी होम आइसोलेशन कोषांग अमिताभ कुमार गुप्ता को दिया गया है. वहीं रिपीट एंटीजन टेस्ट किट से जांच प्रारंभ करवाने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक दिए गए सख्त निर्देश
स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी प्रखंडों में कीट का उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. वहीं डीएम ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन को सख्त निर्देश दिया कि इमरजेंसी केस को तुरंत टेकअप करते हुए इलाज करवाना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की ढिलाई होने पर संबोधित पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक जिला स्वास्थ्य प्रबंधक किशनगंज सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.