किशनगंज: किशनगंज डीएम आदित्य प्रकाश ने अररिया-गलगलिया रेल परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की. डीएम के कार्यालय में हो रहे इस बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
डीएम ने बताया कि प्रथम फेज में 25 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जा रही हैं. जो जिले के गलगलिया से पौवाखाली तक होगी. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है. इसके लिए करीब 400 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया गया है.
कार्य में प्रगति लाने का निर्देश
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बेलागूड़ी ईंट भट्ठा संचालक नंग नारायण ने जमीन का मुआवजा लेने के बाद भी ईंट भट्ठा का सामग्री नहीं हटाया है. डीएम ईंट संचालक पर सरकारी काम में बांधा डालने मामला दर्ज कराने के को कहा और कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए.
इस रेल परियोजना के लिए कुल 1000.3 एकर जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत किशनगंज क्षेत्र में 60 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी. जो जिले के टेढागाछ सीमा तक होगी. उसके बाद अररिया जिला से टेढागाछ सीमा तक रेल लाइन बिछाई जाएगी.
टेढ़ागाछ में 164.9360 एकड़ जमीन की जरूरत
टेढ़ागाछ में रेल परियोजना के लिए 164.9360 एकड़ जमीन अधिग्रहण किए जाएंगे. इसमें टेढ़ागाछ प्रखंड के नौ मौजा का जमीन अधिग्रहण किया जाना है. जिसमें दहीभात, बलुआडांगी, झाला, झुनकी मुशहरा, आशा, रामपुर, चरघरिया और धवेली मौजा शामिल हैं.
गलगलिया से पौआखाली तक 90 फीसद जमीन अधिग्रहण हो चुका है. जिसमें कनकपुर, बेलागूड़ी, भोगडाबर, हजारीगच्छ, जीरनगच्छ, मलिन गांव, नुनियाटाली, पौवाखाली, साबोडांगा, सालगुड़ी, सुखानी, तातपौवा, पौवाखाली, दल्ले गांव, गोथरा और कनपुर मौजी की जमीन अधिग्रहण की गई है. बता दें कि बैठक में जिला भू-अर्जन अधिकारी और कटिहार रेल मंडल के अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.