किशनगंज: विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियों को लेकर डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता समीक्षा बैठक की गई. जहां डीएम ने अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. बैठक में अपर समाहर्ता किशनगंज, उप विकास आयुक्त किशनगंज, जिला परिवहन अधिकारी सहित सभी कोषांगो के नोडल अधिकारी के साथ कई जिला स्तरीय वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक
समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला अधिकारी किशनगंज की ओर से क्रमवार कार्मिक कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, निर्वाचन कोषांग प्रशिक्षण कोषांग समेत सभी कोषांगो की तैयारी की समीक्षा की गई. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को गहनता से चुनाव की तैयारियों से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को सफल बनाने के लिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
इनकी रही मौजूदगी
जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी किशनगंज की ओर से निर्वाचन अधिकारी कोचाधामन सह अपर समाहर्ता किशनगंज, निर्वाची अधिकारी ठाकुरगंज सह उप विकास आयुक्त किशनगंज, निर्वाचन अधिकारी किशनगंज सह अनुमंडल अधिकारी किशनगंज और निर्वाचन अधिकारी बहादुरगंज, सह भूमि सुधार उप समाहर्ता किशनगंज समेत सभी कोषांगो के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.