किशनगंज: ठाकुरगंज विधायक और पुर्व मंत्री नौशाद आलम से ईटीवी भारत ने 'नेता जी जवाब दीजिए' कार्यक्रम के तहत बात की. बातचीत के दौरान ठाकुरगंज विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में ठाकुरगंज विधानसभा में चारो तरफ विकास हुआ हैं. विधायक नौशाद आलम ने बताया की पहले ठाकुरगंज में दूर-दूर तक विकास नजर नही आता था, लेकिन उनके विधायक बनने के बाद इस विधानसभा में सड़के, पुल, पुलिया, स्कूल, कॉलेज सब बनाए गए हैं.
ठाकुरगंज विधानसभा में किए हैं कई काम
विधायक ने बताया कि पिछ्ले 10 वर्षो में विधानसभा में जगह-जगह पर कई काम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना को सभी के घरो तक पहुंचाने का काम किया गया है. विधायक नौशाद आलम ने बताया की पिछ्ले विधानसभा चुनाव के दौरान ठाकुरगंज की जनता से जो भी वादे उनके द्वारा किए गए थे वह कुछ हद तक पुरा नहीं हो पाएं हैं, कुछ विकास कार्य अभी भी अधुरे है जो इस बार जीतने के बाद करूंगा. ठाकुरगंज विधायक ने बताया कि उनके द्वारा यहां के किसानों को सभी तरह की सरकारी सुविधा मुहैया कराई हैं.
नौशाद आलम पर जदयू ने फिर जताया भरोसा
ठाकूरगंज विधानसभा से पिछ्ले दो विधानसभा चुनाव से यहां की जनता जदयू नेता नौशद आलम को दो बार से अपना मत देकर उन्हें विधायक बनाती आई है. इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट सौंपा है, लेकिन इस बार के चुनाव में विधानसभा की जनता उनसे नाराज है.