ETV Bharat / state

दस लाख रोजगार की बात नहीं बल्कि 10 लाख में एक जॉब का रेट है: जफर इस्लाम - jafar islam

किशनगंज:- दस लाख रोजगार की बात नहीं बल्कि दस लाख में एक जॉब का यह रेट है. उनके परिवार का इतिहास रहा है कि बिना घुस लिए कोई काम नहीं करते.

kisanganj
जपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:18 PM IST

किशनगंज: यूपी से भाजपा के राज्यसभा सांसद सह भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने राजद नेता तेजस्वी यादव के दस लाख रोजगार वाले बयान पर निशाना साधा. जफर इस्लाम ने कहा कि उन्होंने पंद्रह साल में 95 हज़ार जॉब बनाया था और हमारी सरकार ने छह लाख से ज्यादा रोजगार सृजन किया है.

तेजस्वी यादव कहते हैं कि विधायक चुनकर आएंगे तो उनकी सैलरी कम कर देंगे, बजट का मुआयना करेंगे तो पता चलेगा विधायक की सैलरी एक बिंदु बराबर है. कांग्रेस ने किसान विधेयक पर तीन झूठ बोले. कांग्रेस और विपक्ष ने कहा कि सीएए से मुसलमानों को नुकसान होगा, कुछ नहीं नुकसान होगा, देश के मुसलमानों को.

किशनगंज

दस लाख रोजगार की बात नहीं बल्कि दस लाख में एक जॉब का यह रेट है

  • प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा- दस लाख रोजगार की बात नहीं बल्कि दस लाख में एक जॉब का यह रेट है. उनके परिवार का इतिहास रहा है कि बिना घुस लिए कोई काम नहीं करते हैं. यूपी से भाजपा के राज्यसभा सांसद सह भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने राजद नेता तेजस्वी यादव के दस लाख रोजगार वाले हमला करते हुए कहा कि असल में उन्होंने अपना रेट बताया कि दस लाख में एक जॉब, साथ ही लालू परिवार पर निजी हमला करते हुए कहा कि इतिहास जानता उनका परिवार क्या किया, हर चीज में बिना घुस लिए कोई काम नहीं किया.
  • तेजस्वी पर हमला करते हुए जफर इस्लाम ने कहा कि य़ह झूठ और स्टंट और गुमराह करने वाला बयान, बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. उन्होने पंद्रह साल में 95 हज़ार जॉब बनाया था और हमारी सरकार ने छह लाख से जयदा रोजगार सृजन किया.
  • सरकार का बजट तो उन्होंने देखा नहीं अगर वो सरकार का बजट देख लेते तो शायद ऐसा काम नहीं करते. वो कहते हैं कि विधायक चुनकर आएंगे तो उनकी सैलरी कम कर देंगे, बजट का मुआयना करेंगे तो पता चलेगा विधायक की सैलरी एक बिंदु बराबर हैं.
  • भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद जफर इस्लाम ने कहा कि हकीकत हमने बताया 19 लाख जॉब सृजन करेंगे उसका हमने रोड मैप दिया हैं, जब तक निवेश नहीं होंगा, प्राइवेट जॉब नहीं होगा, कुछ तो बताए यह सरकारी नौकरी कैसे देंगे.
  • वहीं भाजपा सांसद जफर इस्लाम ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि सीएए देशवासियों को निकालने के लिए नहीं हैं, कांग्रेस और विपक्ष इस मुद्दे पर देशवासियों को उसी तरह गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जिस तरह विपक्ष ने किसान बिल पर गुमराह करने की कोशिश की.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसान विधेयक पर तीन झूठ बोले, उनकी जमीन बड़े कॉर्पोरेट ले लेंगे, एक इंच जमीन कोई नहीं ले सकता, ऐसा विधेयक पास हुआ हैं. दूसरा झूठ उन्होंने बोला कि एमएसपी खत्म हो जाएगा, विधेयक पास होने के बाद कैबिनट ने और एसएसपी बढ़ाया है.
  • तीसरा उन्होंने झूठ बोला मंडी खत्म हो जाएंगी, मंडी भी यहीं हैं, बाहर बेचने का विकल्प रहेगा, जिस तरह किसान को झूठ बोला इसी तरह मुस्लिम समाज से वो झूठ बोल रहे हैं. कांग्रेस और विपक्ष ने कहा कि सीएए से मुसलमानों को नुकसान होगा, कुछ नहीं नुकसान होंगा देश के मुसलमानो को, यह बाहर से आने वालों के लिए है.

किशनगंज: यूपी से भाजपा के राज्यसभा सांसद सह भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने राजद नेता तेजस्वी यादव के दस लाख रोजगार वाले बयान पर निशाना साधा. जफर इस्लाम ने कहा कि उन्होंने पंद्रह साल में 95 हज़ार जॉब बनाया था और हमारी सरकार ने छह लाख से ज्यादा रोजगार सृजन किया है.

तेजस्वी यादव कहते हैं कि विधायक चुनकर आएंगे तो उनकी सैलरी कम कर देंगे, बजट का मुआयना करेंगे तो पता चलेगा विधायक की सैलरी एक बिंदु बराबर है. कांग्रेस ने किसान विधेयक पर तीन झूठ बोले. कांग्रेस और विपक्ष ने कहा कि सीएए से मुसलमानों को नुकसान होगा, कुछ नहीं नुकसान होगा, देश के मुसलमानों को.

किशनगंज

दस लाख रोजगार की बात नहीं बल्कि दस लाख में एक जॉब का यह रेट है

  • प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा- दस लाख रोजगार की बात नहीं बल्कि दस लाख में एक जॉब का यह रेट है. उनके परिवार का इतिहास रहा है कि बिना घुस लिए कोई काम नहीं करते हैं. यूपी से भाजपा के राज्यसभा सांसद सह भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने राजद नेता तेजस्वी यादव के दस लाख रोजगार वाले हमला करते हुए कहा कि असल में उन्होंने अपना रेट बताया कि दस लाख में एक जॉब, साथ ही लालू परिवार पर निजी हमला करते हुए कहा कि इतिहास जानता उनका परिवार क्या किया, हर चीज में बिना घुस लिए कोई काम नहीं किया.
  • तेजस्वी पर हमला करते हुए जफर इस्लाम ने कहा कि य़ह झूठ और स्टंट और गुमराह करने वाला बयान, बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. उन्होने पंद्रह साल में 95 हज़ार जॉब बनाया था और हमारी सरकार ने छह लाख से जयदा रोजगार सृजन किया.
  • सरकार का बजट तो उन्होंने देखा नहीं अगर वो सरकार का बजट देख लेते तो शायद ऐसा काम नहीं करते. वो कहते हैं कि विधायक चुनकर आएंगे तो उनकी सैलरी कम कर देंगे, बजट का मुआयना करेंगे तो पता चलेगा विधायक की सैलरी एक बिंदु बराबर हैं.
  • भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद जफर इस्लाम ने कहा कि हकीकत हमने बताया 19 लाख जॉब सृजन करेंगे उसका हमने रोड मैप दिया हैं, जब तक निवेश नहीं होंगा, प्राइवेट जॉब नहीं होगा, कुछ तो बताए यह सरकारी नौकरी कैसे देंगे.
  • वहीं भाजपा सांसद जफर इस्लाम ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि सीएए देशवासियों को निकालने के लिए नहीं हैं, कांग्रेस और विपक्ष इस मुद्दे पर देशवासियों को उसी तरह गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जिस तरह विपक्ष ने किसान बिल पर गुमराह करने की कोशिश की.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसान विधेयक पर तीन झूठ बोले, उनकी जमीन बड़े कॉर्पोरेट ले लेंगे, एक इंच जमीन कोई नहीं ले सकता, ऐसा विधेयक पास हुआ हैं. दूसरा झूठ उन्होंने बोला कि एमएसपी खत्म हो जाएगा, विधेयक पास होने के बाद कैबिनट ने और एसएसपी बढ़ाया है.
  • तीसरा उन्होंने झूठ बोला मंडी खत्म हो जाएंगी, मंडी भी यहीं हैं, बाहर बेचने का विकल्प रहेगा, जिस तरह किसान को झूठ बोला इसी तरह मुस्लिम समाज से वो झूठ बोल रहे हैं. कांग्रेस और विपक्ष ने कहा कि सीएए से मुसलमानों को नुकसान होगा, कुछ नहीं नुकसान होंगा देश के मुसलमानो को, यह बाहर से आने वालों के लिए है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.