ETV Bharat / state

किशनगंज में तीन तलाक: हाफिज पति ने बीवी और 6 बच्चों को घर से निकाला, कर ली दूसरी शादी

देश में तीन तलाक कानून अपराध है बावजूद किशनगंज में 6 बच्चों के पिता ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर कर दिया. पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

किशनगंज में तीन तलाक का मामला आया सामने
किशनगंज में तीन तलाक का मामला आया सामने
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 11:05 PM IST

किशनगंज : तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद भी बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कचालु टोला महादेवदिघी में हाफिज पति ने पत्नी को तीन तलाक कह कर घर से बाहर कर दिया और दूसरी शादी कर ली. 40 वर्षीय महिला ने बहादुरगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- शौहर ने 5 माह पहले घर से निकाला , अब तलाक-तलाक-तलाक कहकर जिंदगी से

पीड़िता 40 वर्षीय नुसरत परवीन ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि 17 साल पहले डोहर पंचायत के कचालु टोला महादेवदिघी निवासी हाफिज जहूर आलम से हुई. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर परिवार के साथ मिलकर मारपीट करता था और हमेशा तीन तलाक की धमकी देता था. पीड़ित महिला के चार बेटे और दो बटी है. तीन तलाक देकर पति ने सबको घर से बाहर निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली.

ये भी पढ़ें- किशनगंज: पति और सौतन ने महिला की गला दबाकर की हत्या, गिरफ्तार

मामला को संगीन मानते हुए पीड़िता नुसरत परवीन के मायके की तरफ से समाज सेवी फराग आलम, सरफराज, शहनवाज बोस्को, शम्सी साहब, आजम सादमानी, आदिल शम्सी, कासिम कमर, असजद, शहाजहां अहमद, दिलवर आलम पीड़िता के भाई अजमल आदि ने आरोपी हाफिज जहूर आलम के घर सामाजिक हल निकालने के लिए पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी. बाद में पीड़िता ने बहादुरगंज थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.

किशनगंज : तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद भी बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कचालु टोला महादेवदिघी में हाफिज पति ने पत्नी को तीन तलाक कह कर घर से बाहर कर दिया और दूसरी शादी कर ली. 40 वर्षीय महिला ने बहादुरगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- शौहर ने 5 माह पहले घर से निकाला , अब तलाक-तलाक-तलाक कहकर जिंदगी से

पीड़िता 40 वर्षीय नुसरत परवीन ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि 17 साल पहले डोहर पंचायत के कचालु टोला महादेवदिघी निवासी हाफिज जहूर आलम से हुई. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर परिवार के साथ मिलकर मारपीट करता था और हमेशा तीन तलाक की धमकी देता था. पीड़ित महिला के चार बेटे और दो बटी है. तीन तलाक देकर पति ने सबको घर से बाहर निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली.

ये भी पढ़ें- किशनगंज: पति और सौतन ने महिला की गला दबाकर की हत्या, गिरफ्तार

मामला को संगीन मानते हुए पीड़िता नुसरत परवीन के मायके की तरफ से समाज सेवी फराग आलम, सरफराज, शहनवाज बोस्को, शम्सी साहब, आजम सादमानी, आदिल शम्सी, कासिम कमर, असजद, शहाजहां अहमद, दिलवर आलम पीड़िता के भाई अजमल आदि ने आरोपी हाफिज जहूर आलम के घर सामाजिक हल निकालने के लिए पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी. बाद में पीड़िता ने बहादुरगंज थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.