ETV Bharat / state

PDS पर नकेल कसने के लिए सरकार ने शुरू की 'SFC अन्नपूर्णा ऐप', कालाबाजारी पर लगेगी रोक

एसएफसी के सहायक प्रबंधक हेमंत पांडेय ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से राशन के कालाबाजारी पर रोक लगेगी और जो जरूरतमंद लाभुक है, राशन उनके पास तक पहुंच जाएगा.

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 9:10 PM IST

kishanganj
kishanganj

किशनगंजः जिले में बुधवार को समाहरणालय में "एसएफसी अन्नपूर्णा ऐप" की शुरूआत की गई. इस ऐप की शुरूआत स्टेट फूड कारपोरेशन के किशनगंज जिला प्रबंधक अशोक सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया.

"एसएफसी अन्नपूर्णा ऐप" की शुरूआत
इस ऐप की शुरूआत राज्य के विक्ता प्राप्त परिवारों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत राशन के उठाव, परिवहन और निर्गमन को पारदर्शी बनाने और जन साधारण के बीच इनके प्रचार प्रसार हेतु की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः स्कूल में रोज अकेली जाह्नवी ही आती है पढ़ने, पढ़ाने पहुंचते हैं 2 शिक्षक

ऐप से कालाबाजारी पर लगेगी रोक
इस बारे में एसएफसी के सहायक प्रबंधक हेमंत पांडेय ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से राशन के कालाबाजारी पर रोक लगेगी और जो जरूरतमंद लाभुक हैं, राशन उनके पास तक पहुंच जाएगा.

किशनगंजः जिले में बुधवार को समाहरणालय में "एसएफसी अन्नपूर्णा ऐप" की शुरूआत की गई. इस ऐप की शुरूआत स्टेट फूड कारपोरेशन के किशनगंज जिला प्रबंधक अशोक सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया.

"एसएफसी अन्नपूर्णा ऐप" की शुरूआत
इस ऐप की शुरूआत राज्य के विक्ता प्राप्त परिवारों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत राशन के उठाव, परिवहन और निर्गमन को पारदर्शी बनाने और जन साधारण के बीच इनके प्रचार प्रसार हेतु की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः स्कूल में रोज अकेली जाह्नवी ही आती है पढ़ने, पढ़ाने पहुंचते हैं 2 शिक्षक

ऐप से कालाबाजारी पर लगेगी रोक
इस बारे में एसएफसी के सहायक प्रबंधक हेमंत पांडेय ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से राशन के कालाबाजारी पर रोक लगेगी और जो जरूरतमंद लाभुक हैं, राशन उनके पास तक पहुंच जाएगा.

Intro:किशनगंज:-राज्य के पुरविक्ताप्राप्त परिवारों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत रासन के उठाव,परिवहन एवं निर्गमन को पारदर्शी बनाने एवं जन साधारण के बीच इनके प्रचार प्रसार हेतु नई एप्प की शुरुआत की गई है।


Body:किशनगंज:-रासन के वाहन में म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से जिंगल लगातार बजाते हुए परिचालन होने से राज्य खाद्य निगम के वाहनों को पहचान मिलेगी एवं खाद्यान्न का विचलन एवं कालाबाज़ारी पर अंकुश लगेगा।"SFC monitoring app" के माध्यम से गोदामो पर खादान पहुंचने और निर्गमन से जुड़ी जानकारी जनवितरण प्रणाली दुकानदार तक भेजी जाएगी।

वही "SFC ANNAPURNA APP" के माध्यम से जन वितरण प्रणाली दुकानदार इस बात से अवगत हो जाएंगे कि उक्त माह का खदान आ गया हैं।और जन वितरण प्रणाली दुकानदार लाभुकों को इसकी सूचना दे कर रासन का वितरण कर इसकी सूचना एप्प के माध्यम से देंगे।


Conclusion:इस बारे में एस एफ सी के सहायक प्रबंधक हेमंत पांडेय ने बताया कि इस एप्प के माध्यम से रासन के कालाबाज़ारी पर रोक लगेगी और जो ज़रूरतमन्द लाभुक है रासन उनके पास तक पहुंच जाएगा।

बाइट:-हेमंत पांडेय (सहायक प्रबंधक,SFC)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.