ETV Bharat / state

किशनगंज के ठाकुरगंज PHC में डॉक्टर कोरोना पॉजेटिव, स्वास्थ्यकर्मियों में दहशत - सिविल सर्जन डा.नंदन

पॉजिटिव चिकित्सक के बेहतर इलाज के लिए उन्हें किशनगंज से पटना भेजा गया है. ठाकुरगंज पीएचसी में डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग डाक्टर के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा है.

phc
phc
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:08 AM IST

किशनगंज(ठाकुरगंज): जिले के ठाकुरगंज पीएचसी में एक चिकित्सक के कोरोना संक्रमित होने बाद पीएचसी के सभी स्वास्थ्यकर्मियों में दहशत का माहौल है. पीएचसी में काम करने वाले उन सभी कर्मियों का सैंपल लिया गया, जो कोरोना संक्रमित चिकित्सक के संपर्क में आए थे. मंगलवार को ठाकुरगंज पीएचसी में कार्यरत 63 स्वास्थ्यकर्मियों का सैंपल लिया गया.
जिन स्वास्थ्यकर्मियों का सैंपल लिया गया उनमें सभी चिकित्सक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, पारा मेडिकल कर्मी, सफाई कर्मी, एएनएम, जीएनएम, डाटा ऑपरेटर शामिल हैं. इन सभी की जांच रिपोर्ट गुरुवार शाम तक आने की संभावना है. बाकी स्वास्थ्यकर्मियों का सैंपल बुधवार को लिया जाएगा.

phc
पीएचसी में स्वास्थ्यकर्मी

पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों का लिया गया सैंपल
सिविल सर्जन डा.नंदन के निर्देश पर पीएचसी ठाकुरगंज के स्वास्थ्यकर्मियों का सैंपल लिया गया. कोरोना की रिपोर्ट आने तक सभी कर्मियों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल कोरोना संक्रमित डॉक्टर के कॉटेंक्ट में आए लोगों का सैंपल लेने के साथ-साथ कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि इससे शहर भर में फैले संक्रमण को रोकने की लड़ाई में विभाग एक निर्णायक मोड़ पर पहुंचेगा. इसलिए ये कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः COVID-19: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 151 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4096

प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदम
दरअसल, कोरोना वायरस से जंग में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रही है. इससे न सिर्फ वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाया जा रहा है, बल्कि ऐसे लोग जो संक्रमित के संपर्क में आए हैं, उनकी खोज भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से ये संक्रमण दूसरों को आसानी से हो सकता है. इसलिए इसके प्रसार क्षेत्र को रोकने के लिए यह कदम उठाए गए हैं.

किशनगंज(ठाकुरगंज): जिले के ठाकुरगंज पीएचसी में एक चिकित्सक के कोरोना संक्रमित होने बाद पीएचसी के सभी स्वास्थ्यकर्मियों में दहशत का माहौल है. पीएचसी में काम करने वाले उन सभी कर्मियों का सैंपल लिया गया, जो कोरोना संक्रमित चिकित्सक के संपर्क में आए थे. मंगलवार को ठाकुरगंज पीएचसी में कार्यरत 63 स्वास्थ्यकर्मियों का सैंपल लिया गया.
जिन स्वास्थ्यकर्मियों का सैंपल लिया गया उनमें सभी चिकित्सक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, पारा मेडिकल कर्मी, सफाई कर्मी, एएनएम, जीएनएम, डाटा ऑपरेटर शामिल हैं. इन सभी की जांच रिपोर्ट गुरुवार शाम तक आने की संभावना है. बाकी स्वास्थ्यकर्मियों का सैंपल बुधवार को लिया जाएगा.

phc
पीएचसी में स्वास्थ्यकर्मी

पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों का लिया गया सैंपल
सिविल सर्जन डा.नंदन के निर्देश पर पीएचसी ठाकुरगंज के स्वास्थ्यकर्मियों का सैंपल लिया गया. कोरोना की रिपोर्ट आने तक सभी कर्मियों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल कोरोना संक्रमित डॉक्टर के कॉटेंक्ट में आए लोगों का सैंपल लेने के साथ-साथ कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि इससे शहर भर में फैले संक्रमण को रोकने की लड़ाई में विभाग एक निर्णायक मोड़ पर पहुंचेगा. इसलिए ये कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः COVID-19: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 151 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4096

प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदम
दरअसल, कोरोना वायरस से जंग में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रही है. इससे न सिर्फ वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाया जा रहा है, बल्कि ऐसे लोग जो संक्रमित के संपर्क में आए हैं, उनकी खोज भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से ये संक्रमण दूसरों को आसानी से हो सकता है. इसलिए इसके प्रसार क्षेत्र को रोकने के लिए यह कदम उठाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.