ETV Bharat / state

Kishanganj News: रेल यात्रियों से मोबाइल-लैपटॉप छीनकर चलती ट्रेन से कूदने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 शातिर गिरफ्तार

किशनगंज रेलवे पुलिस ने यात्रियों से मोबाइल और लैपटॉप छीनकर चलती ट्रेनों से कूदने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. चोरी के सामानों के साथ पांच शातिर गिरफ्तार किए गए हैं. सभी से पूछताछ जारी है.

किशनगंज में पांच अपराधी गिरफ्तार
किशनगंज में पांच अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 10:22 PM IST

किशनगंज: किशनगंज में रेल यात्रियों से छिनतई करने वाले गिरोह के 5 बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खगड़ा स्थित कालू चौक के पास एक मकान में छापेमारी के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली. छापेमारी में भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप और टैब बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरोह के सरगना और चोरी का सामान खरीदने वाले कारोबारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime : पर्स चोरी के आरोपी को चलती ट्रेन के बाहर लटकाए रखा, हाथ नहीं छोड़ने की करता रहा मिन्नतें

रेल यात्रियों से छिनतई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: दरअसल, किशनगंज रेलखंड में मोबाइल छिनतई की घटना बढ़ गई थी. इस गिरोह के सदस्यों के ने जीआरपी और आरपीएफ की नाक में दम कर रखा था. आए दिन किशनगंज के रास्ते चलने वाले ट्रेनों में छिनतई की घटना को अंजाम देकर रुइधासा मैदान के सामने ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन से कूद कर फरार हो जाते थे. इसी जगह ज्यादातर ट्रेन में घटना को अंजाम दिया जाता था.

चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर कूद जाते थे: इस महीने भी 10 सितंबर को जिले के कोचाधामन निवासी रितेश कुमार यादव गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए राजस्थान के अजमेर जा रहा था. किशनगंज प्लेटफार्म से गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन खुलते ही उससे मोबाइल छीनकर बदमाश चलती ट्रेन से रुइधासा मैदान के सामने ओवर ब्रिज के नीचे चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया था. जिसका पीछा कर यात्री रितेश भी बदमाश को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. बेकाबू होकर पटरी पर गिरने से ट्रेन के चपेट में आकर घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं मृतक के एक रिश्तेदार भी बचाने के दौरान घायल हो गया था.

बढ़ती घटना के बाद किशनगंज रेलवे पुलिस की टीम गठित: आए दिन मोबाइल चोरी की शिकायत पर जीआरपी हरकत में आई और तफ्तीश के दौरान पुलिस ने शहर के रुइधासा निवासी मुहम्मद अरबाज उर्फ झौआ को एक चोरी के मोबाइल के साथ दबोचा लिया. जिसके बाद मुहम्मद अरबाज ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए. उसी की निशानदेही पर बुधवार को जीआरपी, आरपीएफ और कटिहार से आई सीपीडीएस की टीम ने खगड़ा कालू चौक स्थित ओम प्रकाश तिवारी के मकान में संयुक्त रूप से छापेमारी की. जहां से 15 चोरी के मोबाइल, एक लैपटॉप और दो टैब को जब्त किया है. साथ ही दर्जनों इस्तेमाल किए गए सिमकार्ड भी बरामद हुए हैं.

क्या बोले ऑपरेशन इंचार्ज?: कटिहार से आई क्राइम प्रोटेक्शन डिटेक्शन स्क्वॉड टीम के इंचार्ज सैय्यद एहसान अली ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर यह छापमारी की गई थी. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान रुइधासा खानकाह बस्ती का रहने वाले मो. अरमान उर्फ झौआ (पिता मो. ताज), फुलवाड़ी के हुसैन (पिता मो इब्राहिम), इधासा खानकाह बस्ती के निहाल (पिता मो. अरबाज), लाइन गाड़ीवान मोहल्ला के कलुआ, कालुचौक के रहने वाले ओमप्रकाश तिवारी (पिता शिवनाथ तिवारी) और कालुचौक खगड़ा के रहने वाले विकास तिवारी (पिता ओमप्रकाश तिवारी) के रूप में हुई है.

"किशनगंज रेल खंड में मोबाइल चोरी की घटना का अनुसंधान करने के दौरान भारी मात्रा में चोरी की मोबाइल बरामद हुआ है. 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी. फिलहाल सभी से पूछताथ की जा रही है"- सैय्यद एहसान अली, इंचार्ज, क्राइम प्रोटेक्शन डिटेक्शन स्क्वॉड

किशनगंज: किशनगंज में रेल यात्रियों से छिनतई करने वाले गिरोह के 5 बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खगड़ा स्थित कालू चौक के पास एक मकान में छापेमारी के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली. छापेमारी में भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप और टैब बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरोह के सरगना और चोरी का सामान खरीदने वाले कारोबारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime : पर्स चोरी के आरोपी को चलती ट्रेन के बाहर लटकाए रखा, हाथ नहीं छोड़ने की करता रहा मिन्नतें

रेल यात्रियों से छिनतई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: दरअसल, किशनगंज रेलखंड में मोबाइल छिनतई की घटना बढ़ गई थी. इस गिरोह के सदस्यों के ने जीआरपी और आरपीएफ की नाक में दम कर रखा था. आए दिन किशनगंज के रास्ते चलने वाले ट्रेनों में छिनतई की घटना को अंजाम देकर रुइधासा मैदान के सामने ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन से कूद कर फरार हो जाते थे. इसी जगह ज्यादातर ट्रेन में घटना को अंजाम दिया जाता था.

चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर कूद जाते थे: इस महीने भी 10 सितंबर को जिले के कोचाधामन निवासी रितेश कुमार यादव गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए राजस्थान के अजमेर जा रहा था. किशनगंज प्लेटफार्म से गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन खुलते ही उससे मोबाइल छीनकर बदमाश चलती ट्रेन से रुइधासा मैदान के सामने ओवर ब्रिज के नीचे चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया था. जिसका पीछा कर यात्री रितेश भी बदमाश को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. बेकाबू होकर पटरी पर गिरने से ट्रेन के चपेट में आकर घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं मृतक के एक रिश्तेदार भी बचाने के दौरान घायल हो गया था.

बढ़ती घटना के बाद किशनगंज रेलवे पुलिस की टीम गठित: आए दिन मोबाइल चोरी की शिकायत पर जीआरपी हरकत में आई और तफ्तीश के दौरान पुलिस ने शहर के रुइधासा निवासी मुहम्मद अरबाज उर्फ झौआ को एक चोरी के मोबाइल के साथ दबोचा लिया. जिसके बाद मुहम्मद अरबाज ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए. उसी की निशानदेही पर बुधवार को जीआरपी, आरपीएफ और कटिहार से आई सीपीडीएस की टीम ने खगड़ा कालू चौक स्थित ओम प्रकाश तिवारी के मकान में संयुक्त रूप से छापेमारी की. जहां से 15 चोरी के मोबाइल, एक लैपटॉप और दो टैब को जब्त किया है. साथ ही दर्जनों इस्तेमाल किए गए सिमकार्ड भी बरामद हुए हैं.

क्या बोले ऑपरेशन इंचार्ज?: कटिहार से आई क्राइम प्रोटेक्शन डिटेक्शन स्क्वॉड टीम के इंचार्ज सैय्यद एहसान अली ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर यह छापमारी की गई थी. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान रुइधासा खानकाह बस्ती का रहने वाले मो. अरमान उर्फ झौआ (पिता मो. ताज), फुलवाड़ी के हुसैन (पिता मो इब्राहिम), इधासा खानकाह बस्ती के निहाल (पिता मो. अरबाज), लाइन गाड़ीवान मोहल्ला के कलुआ, कालुचौक के रहने वाले ओमप्रकाश तिवारी (पिता शिवनाथ तिवारी) और कालुचौक खगड़ा के रहने वाले विकास तिवारी (पिता ओमप्रकाश तिवारी) के रूप में हुई है.

"किशनगंज रेल खंड में मोबाइल चोरी की घटना का अनुसंधान करने के दौरान भारी मात्रा में चोरी की मोबाइल बरामद हुआ है. 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी. फिलहाल सभी से पूछताथ की जा रही है"- सैय्यद एहसान अली, इंचार्ज, क्राइम प्रोटेक्शन डिटेक्शन स्क्वॉड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.