ETV Bharat / state

किशनगंज आई कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, पहले दिन 500 लोगों को लगेगा टीका - किशनगंज

10580 वैक्सीन को सदर अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है. यहां से पूरे जिले में वैक्सीन भेजा जाएगा. 16 जनवरी से टीकाकरण का प्रथम चरण शुरू होगा. जिले के 10580 स्वास्थ्यकर्मियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

Sadar Hospital Kishanganj
सदर अस्पताल किशनगंज
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:04 PM IST

किशनगंज: कोरोना की वैक्सीन की पहली खेप किशनगंज आ गई है. 10580 वैक्सीन को सदर अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है. यहां से पूरे जिले में वैक्सीन भेजा जाएगा. 16 जनवरी से टीकाकरण का प्रथम चरण शुरू होगा.

कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं है. पहले चरण में जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. जिले के 10580 स्वास्थ्यकर्मियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पहले दिन जिले के 500 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन होगा.

वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी सभी सेंटरों का दौरा कर रहे हैं. 16 जनवरी से सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण का प्रथम चरण शुरू किया जाएगा. प्रथम चरण में सभी पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. उसके बाद अगले चरण में अन्य लोगों के लिए भी कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जाएगा.

"स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के 1058 वैक्सीन जिले के लिए भेजा गया है. वैक्सीन का भंडारण सदर अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में किया गया है. यहीं से अन्य टीकाकरण स्थलों के लिए वैक्सीन वितरित होंगी. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सभी जगह आईएलआर व डीप फ्रीजर उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच रखा जाना है."- डॉ. श्रीनंदन, सिविल सर्जन, किशनगंज

किशनगंज: कोरोना की वैक्सीन की पहली खेप किशनगंज आ गई है. 10580 वैक्सीन को सदर अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है. यहां से पूरे जिले में वैक्सीन भेजा जाएगा. 16 जनवरी से टीकाकरण का प्रथम चरण शुरू होगा.

कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं है. पहले चरण में जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. जिले के 10580 स्वास्थ्यकर्मियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पहले दिन जिले के 500 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन होगा.

वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी सभी सेंटरों का दौरा कर रहे हैं. 16 जनवरी से सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण का प्रथम चरण शुरू किया जाएगा. प्रथम चरण में सभी पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. उसके बाद अगले चरण में अन्य लोगों के लिए भी कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जाएगा.

"स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के 1058 वैक्सीन जिले के लिए भेजा गया है. वैक्सीन का भंडारण सदर अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में किया गया है. यहीं से अन्य टीकाकरण स्थलों के लिए वैक्सीन वितरित होंगी. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सभी जगह आईएलआर व डीप फ्रीजर उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच रखा जाना है."- डॉ. श्रीनंदन, सिविल सर्जन, किशनगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.