ETV Bharat / state

सिविल सर्जन ने तबलीगी जमात में शामिल लोगों की लिस्ट पर उठाए सवाल, कहा- सूची में कई खामियां

स्वास्थ्य विभाग सरकार की ओर से जारी लिस्ट में दर्ज लोगों के नाम और पते का भौतिक सत्यापन कर रहा है. हालांकि सिविल सर्जन ने कहा है कि सूची में कई खामियां है. 113 लोगों की इस सूची में 14 महिलाओं के नाम दर्ज हैं, इसके अलावा कई गैर मुस्लिम लोगों के नाम भी दर्ज हैं.

kishanganj
kishanganj
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 4:47 PM IST

किशनगंज: जिला प्रशासन को दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने गए जिले के 113 लोगों की लिस्ट मिली है. अब इन सबकी तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने 113 लोगों की सूची जारी कर जिला प्रशासन को भेज दी है. माना जा रहा है कि इस लिस्ट में सैकड़ों लोगों के नाम और पते दर्ज हैं, जिन्होंने शायद तबलीगी जमात में हिस्सा लिया था और अब किशनगंज मेंं एंट्री कर चुके हैं. हालांकि सिविल सर्जन ने इस सूची में कई खामियों की बात कही है.

स्वास्थ्य विभाग कर रहा लिस्ट में दर्ज लोगों का भौतिक सत्यापन
स्वास्थ्य विभाग सरकार की ओर से जारी लिस्ट में दर्ज लोगों के नाम और पते का भौतिक सत्यापन कर रहा है. हालांकि लिस्ट में कई खामियां पाई गईं हैं. सिविल सर्जन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सूची में कई खामियां है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी 113 लोगों की इस सूची में 14 महिलाओं के नाम भी दर्ज हैं और इसके अलावा कई गैर मुस्लिम लोगों के भी नाम हैं. सीएस ने बताया कि निजामुद्दीन में जहां जलसा हुआ, वहां महिलाओं के जाने पर रोक है. साथ ही ये सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि गैर मुस्लिम लोग उस जलसे में आखिर क्यों जाएंगे. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इन सभी बिंदुओं का खुलासा हो पाएगा.

kishanganj
जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय

बिहार सरकार ने जारी की जमात में शामिल हुए लोगों की लिस्ट
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के बाद लगातार बढ़ रही कोरोना पीड़ितों और मृतकों की सूचना ने पूरे देश में खलबली मचा दी है. इसके बाद ही बिहार सरकार ने प्रदेश के कई जिलों से जमात में शामिल हुए लोगों की सूची जारी की है. इसी सूची मे किशनगंज से 113 लोगों के तबलीगी जमात में शामिल होने की बात सामने आयी है. हालांकि इसके अलावा किशनगंज आये तबलीगी जमात से 11 विदेशी और दो भारतीयों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

किशनगंज: जिला प्रशासन को दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने गए जिले के 113 लोगों की लिस्ट मिली है. अब इन सबकी तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने 113 लोगों की सूची जारी कर जिला प्रशासन को भेज दी है. माना जा रहा है कि इस लिस्ट में सैकड़ों लोगों के नाम और पते दर्ज हैं, जिन्होंने शायद तबलीगी जमात में हिस्सा लिया था और अब किशनगंज मेंं एंट्री कर चुके हैं. हालांकि सिविल सर्जन ने इस सूची में कई खामियों की बात कही है.

स्वास्थ्य विभाग कर रहा लिस्ट में दर्ज लोगों का भौतिक सत्यापन
स्वास्थ्य विभाग सरकार की ओर से जारी लिस्ट में दर्ज लोगों के नाम और पते का भौतिक सत्यापन कर रहा है. हालांकि लिस्ट में कई खामियां पाई गईं हैं. सिविल सर्जन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सूची में कई खामियां है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी 113 लोगों की इस सूची में 14 महिलाओं के नाम भी दर्ज हैं और इसके अलावा कई गैर मुस्लिम लोगों के भी नाम हैं. सीएस ने बताया कि निजामुद्दीन में जहां जलसा हुआ, वहां महिलाओं के जाने पर रोक है. साथ ही ये सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि गैर मुस्लिम लोग उस जलसे में आखिर क्यों जाएंगे. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इन सभी बिंदुओं का खुलासा हो पाएगा.

kishanganj
जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय

बिहार सरकार ने जारी की जमात में शामिल हुए लोगों की लिस्ट
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के बाद लगातार बढ़ रही कोरोना पीड़ितों और मृतकों की सूचना ने पूरे देश में खलबली मचा दी है. इसके बाद ही बिहार सरकार ने प्रदेश के कई जिलों से जमात में शामिल हुए लोगों की सूची जारी की है. इसी सूची मे किशनगंज से 113 लोगों के तबलीगी जमात में शामिल होने की बात सामने आयी है. हालांकि इसके अलावा किशनगंज आये तबलीगी जमात से 11 विदेशी और दो भारतीयों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.