किशनगंज: जिले के इंडो-नेपाल अतंरारष्ट्रीय चेक पोस्ट से एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों ने एक चीनी नागरिक को हिरासत में लिया है. चेकिंग के दौरान युवक के पास से विदेशी होने के कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. एसएसबी के द्वारा उससे पूछताछ जारी है.
रूटीन चेकिंग के दौरान युवक धराया
बतातें चलें कि सीमा पर रूटीन चेकिंग के दौरान एसएसबी 41 वी बटालियन रानीडांगा के जवान चेकिंग कर रहे थे. तभी एक चीनी युवक के पास से चीन का ट्रेवल डाक्यूमेंट के साथ उसके पास से आधार कार्ड मिला. इसके बाद एसएसबी के जवानों ने शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया. साथ ही उसके सामानों की तलाशी ली.
एसएसबी के जवान कर रहे पूछताछ
हिरासत में लेने के बाद एसएसबी के जवान लगातार उससे पूछताछ कर रहे है. वहीं, पूछताछ के दौरान उसने चाईनीज भाषा जानने से इंकार कर दिया था. लेकिन जब उसके मोबाईल को चेक किया गया तो व्हाटसएप पर चीनी भाषा में की गई बातचीत दिखी. इसके बाद एसएसबी उसे शक के घेरे में रखकर उसके बारे में पता करने में जुटी हुई है.