किशनगंज: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉग डाउन है, वहीं, पुलिस प्रशासन इसे सख्ती से लागू करने के लिए लगातार सभई सड़कों पर एक्टिव है. बावजूद इसके बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बदमाशों ने किराना व्यापारियों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल और बिहार बॉर्डर के पास दिनाजपुर रोड पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
किशनगंज निवासी किराना व्यापारी मनोज महेश्वरी का पश्चिम बंगाल के धर्मपुर में किराना दुकान है. आज दुकान से 3 लाख 95 हजार कैश लेकर कार से अपने घर किशनगंज लौट रहा था. इसी दौरान एक स्कार्पियो और दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने उसे घेर लिया. बंदूक की नोक पर सारा पैसा और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.
स्पेशल टीम कर रही जांच
पीड़ित व्यापारी ने इस घटना के बारे में टाउन थाना में लिखित शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और स्पेशल टीम बनाकर बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी. वहीं, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुआ जांच के बाद सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी कर लेने का दावा किया है. एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली है.