किशनगंज: जिले में रिश्तों को तार-तार करते हुए एक कलियुगी भाई ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना के आंजाम दिया. रिश्तों को शर्मसार करने की यह घटना जिले के एक गांव की है. इस मामले में पीड़ित लड़की ने लिखित आवेदन देकर अपने चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
चाकू का भय दिखाकर किया मुंह काला
पिड़ित ने आपबीती सुनाते हुए बताया की वह अपने गांव में ही जीजा के घर गई हुई थी. जहां 20 अगस्त की रात 11 बजे वह उपर छत के कमरे में अकेली सोयी हुई थी. इसी बीच उसके अपने चचेरे भाई आकीब रजा ने किसी प्रकार कमरे में घुस गया और चाकू का भय दिखाकर रिश्तों को तार-तार कर दिया. पीड़ित लड़की का मांग है कि कानून ऐसे भाई को सख्त से सख्त सजा दे.
मामले को रफादफा करने के लिए बना रहा दबाव
इस मामले में पीड़ित के जीजा का कहना है कि शोरगुल सुनकर जब वह उपर कमरे में पहुंचा तब उसने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया और मामले की जानकारी अपने ससुराल वालों को दिया. उस दौरान पीड़ित और आरोपी के परिजनों ने दोनों का निकाह कराने का फैसला किया. लेकिन सुबह होते ही आरोपी को उसके परिजनों ने गांव से उसे फरार करवा दिया और अब मामले को रफादफा करने के लिए दबाव बना रहा है.
मामला दर्ज होते ही आरोपी हुआ फरार
वहीं, इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या-251/19 के तहत आइपीसी की धारा-376/323/504/506/34 के तहत आरोपी आकीब रजा और उनके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. इधर, मामला दर्ज होते ही आरोपी और उसके परिजन फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपी हैवान भाई के खोज में लगातार छापेमारी कर है.