ETV Bharat / state

किशनगंज में कलियुगी भाई ने भाई-बहन के रिश्ते को किया तार-तार - किशनगंज क्रइम समाचार

परिजनों ने आरोपी का पीड़ित लड़की से अगले दिन निकाह कराने का फैसला किया. लेकिन सुबह होते ही आरोपी को उसके परिजनों ने गांव से फरार करवा दिया.

किशनगंज में भाई-बहन का रिश्ता हुआ तार-तार
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 10:42 PM IST

किशनगंज: जिले में रिश्तों को तार-तार करते हुए एक कलियुगी भाई ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना के आंजाम दिया. रिश्तों को शर्मसार करने की यह घटना जिले के एक गांव की है. इस मामले में पीड़ित लड़की ने लिखित आवेदन देकर अपने चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

कांसेप्ट इमेज
कांसेप्ट इमेज

चाकू का भय दिखाकर किया मुंह काला
पिड़ित ने आपबीती सुनाते हुए बताया की वह अपने गांव में ही जीजा के घर गई हुई थी. जहां 20 अगस्त की रात 11 बजे वह उपर छत के कमरे में अकेली सोयी हुई थी. इसी बीच उसके अपने चचेरे भाई आकीब रजा ने किसी प्रकार कमरे में घुस गया और चाकू का भय दिखाकर रिश्तों को तार-तार कर दिया. पीड़ित लड़की का मांग है कि कानून ऐसे भाई को सख्त से सख्त सजा दे.

कांसेप्ट इमेज
कांसेप्ट इमेज

मामले को रफादफा करने के लिए बना रहा दबाव
इस मामले में पीड़ित के जीजा का कहना है कि शोरगुल सुनकर जब वह उपर कमरे में पहुंचा तब उसने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया और मामले की जानकारी अपने ससुराल वालों को दिया. उस दौरान पीड़ित और आरोपी के परिजनों ने दोनों का निकाह कराने का फैसला किया. लेकिन सुबह होते ही आरोपी को उसके परिजनों ने गांव से उसे फरार करवा दिया और अब मामले को रफादफा करने के लिए दबाव बना रहा है.

मामला दर्ज होते ही आरोपी हुआ फरार
वहीं, इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या-251/19 के तहत आइपीसी की धारा-376/323/504/506/34 के तहत आरोपी आकीब रजा और उनके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. इधर, मामला दर्ज होते ही आरोपी और उसके परिजन फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपी हैवान भाई के खोज में लगातार छापेमारी कर है.

किशनगंज: जिले में रिश्तों को तार-तार करते हुए एक कलियुगी भाई ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना के आंजाम दिया. रिश्तों को शर्मसार करने की यह घटना जिले के एक गांव की है. इस मामले में पीड़ित लड़की ने लिखित आवेदन देकर अपने चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

कांसेप्ट इमेज
कांसेप्ट इमेज

चाकू का भय दिखाकर किया मुंह काला
पिड़ित ने आपबीती सुनाते हुए बताया की वह अपने गांव में ही जीजा के घर गई हुई थी. जहां 20 अगस्त की रात 11 बजे वह उपर छत के कमरे में अकेली सोयी हुई थी. इसी बीच उसके अपने चचेरे भाई आकीब रजा ने किसी प्रकार कमरे में घुस गया और चाकू का भय दिखाकर रिश्तों को तार-तार कर दिया. पीड़ित लड़की का मांग है कि कानून ऐसे भाई को सख्त से सख्त सजा दे.

कांसेप्ट इमेज
कांसेप्ट इमेज

मामले को रफादफा करने के लिए बना रहा दबाव
इस मामले में पीड़ित के जीजा का कहना है कि शोरगुल सुनकर जब वह उपर कमरे में पहुंचा तब उसने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया और मामले की जानकारी अपने ससुराल वालों को दिया. उस दौरान पीड़ित और आरोपी के परिजनों ने दोनों का निकाह कराने का फैसला किया. लेकिन सुबह होते ही आरोपी को उसके परिजनों ने गांव से उसे फरार करवा दिया और अब मामले को रफादफा करने के लिए दबाव बना रहा है.

मामला दर्ज होते ही आरोपी हुआ फरार
वहीं, इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या-251/19 के तहत आइपीसी की धारा-376/323/504/506/34 के तहत आरोपी आकीब रजा और उनके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. इधर, मामला दर्ज होते ही आरोपी और उसके परिजन फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपी हैवान भाई के खोज में लगातार छापेमारी कर है.

Intro:किशनगंज मे एक कलयुगी भाई ने अपने ही बहन को बनाया हवस का शिकार।भाई-बहन के रिश्ते को किया शर्मसार।मामला किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है।जहां एक सगे चचेरे भाई ने अपने ही बहन को दुष्कर्म का शिकार बनाया।पिड़िता ने लिखित आवेदन देकर बहादुरगंज थाना में रेपिस्ट भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराई वहीं मामला दर्ज होते ही पुलिस ने पिड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया।और रेपिस्ट भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दिया।घटना को अंजाम देने के बाद रेपिस्ट गांव से फरार हो गया।

बाइटः पीड़िता।
बाइटः पीड़िता के जीजा।


Body:पिड़िता ने आपबीती सुनाते हुए बताया की वह अपने गांव मे ही अपने जीजा के घर मेहमानी गयीं थी।20 अगस्त की रात करीब 11 बजे जीजा के घर के उपरी रुम मे सोयी हुयी थी।इसी दौरान पीड़िता के चचेरे भाई आकीब रजा किसी तरह उनके जीजा के घर मे घुस कर पिड़िता के कमड़े दस्तक दे दिया और कमड़े की दरवाजा को बंद कर चाकू के नोक पर अपने ही बहन का मुँह काला कर इज्ज़त को तार तार कर दिया।पिड़िता का चिल्लाने के आवाज सुनकर जब पिड़िता के जीजा कमड़े मे पहुंचा तो दरवाजा बंद देख किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गया। और हैरान हो गया की उनके रिश्ते के साला ही उनके साली का इज्ज़त तार तार कर दिया।पिड़िता के जीजा ने रेपिस्ट साले को दबोच लिया और अपने ससुराल वालों को खबर दिया।रात में ही पिड़िता के परिजन और आरोपी के परिजनों ने जीजा के घर में ही पंचायती कर फैसला किया दोनों का निकाह कर देगा। इस फैसले पर पिड़िता को उनके जीजा के साथ लेकर आरोपी के घर गया।लेकिन आरोपी भाई के घर पहुचते ही पिड़िता के जीजा के साथ हाथपाई कर दोनों को भगा दिया और सुबह होते ही आरोपी रेपिस्ट को भी गांव से फरार करबा दिया।


Conclusion:कई दिनों तक रेपिस्ट के परिजनों द्वारा पिड़िता के परिजनों को धमकी देकर मामला को रफादफा करने में लगा रहा।आखिर न्याय नहीं मिलता देख पिड़िता के परिजनों ने पुलिस के शरण में आया और पूरा आपबीती पुलिस को सुनाई।पुलिस ने बहादुरगंज थाना केश नंबर 251/19 धारा 376/323/504/506/34 आईपीसी के तहत आरोपी आकीब रजा व उनके कई परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।दुष्कर्म के बाद चचेरे भाई ने अपने बहन को दुसरे दिन निकाह करने का बाद कहा था लेकिन दुसरे दिन सुबह होते ही आरोपी भाई गांव से फरार हो गया। अब पिड़िता कानून के मदद से अपने सगे चचेरे भाई को गंदे काम का सजा दिलाने की मांग कर रहे।और खुद को न्याय मिले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.