ETV Bharat / state

मिशालः शादी के मंडप से सात फेरे लेकर सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई दुल्हन - kishanganj latest news

लाइन पारा निवासी रीमा दास की बुधवार 11 दिसंबर को शादी थी. नई दुल्हन शादी के मंडप से सात फेरे लेकर परिक्षा देने सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची.

kishanganj
परीक्षा केंद्र पहुंची नई दुल्हन
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 9:53 PM IST

किशनगंज: जिले में एक नई दुल्हन शादी के मंडप से सात फेरे लेकर सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची. लाइन पारा निवासी रीमा दास की बुधवार 11 दिसंबर को शादी थी. जो गुरुवार को सुबह 2 बजे तक खत्म हुई. जिसके बाद रीमा दास अपने पति के साथ शादी के जोड़े में परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गई.

शिक्षा बिन सब सून का अनूठा उदाहरण
दुल्हन रीमा दास बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रही है. गुरुवार को उसकी राजनीति शास्त्र की परीक्षा थी. आर के साह महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी के नायक ने कहा कि रीमा ने जो शिक्षा के प्रति दिलचस्पी दिखाई है वह काफी सराहनीय है. उसने शिक्षा बिन सब सून का अनूठा उदाहरण पेश किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बच्चों का भविष्य निर्माण करना लक्ष्य'
रीमा दास ने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद वह बी.एड करना चाहती है. शिक्षिका बनकर बच्चों का भविष्य निर्माण करना उनका लक्ष्य है. रीमा के पति ने कहा कि वह जहां तक पढ़ेगी वह उसे पढ़ाएगा.

किशनगंज: जिले में एक नई दुल्हन शादी के मंडप से सात फेरे लेकर सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची. लाइन पारा निवासी रीमा दास की बुधवार 11 दिसंबर को शादी थी. जो गुरुवार को सुबह 2 बजे तक खत्म हुई. जिसके बाद रीमा दास अपने पति के साथ शादी के जोड़े में परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गई.

शिक्षा बिन सब सून का अनूठा उदाहरण
दुल्हन रीमा दास बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रही है. गुरुवार को उसकी राजनीति शास्त्र की परीक्षा थी. आर के साह महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी के नायक ने कहा कि रीमा ने जो शिक्षा के प्रति दिलचस्पी दिखाई है वह काफी सराहनीय है. उसने शिक्षा बिन सब सून का अनूठा उदाहरण पेश किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बच्चों का भविष्य निर्माण करना लक्ष्य'
रीमा दास ने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद वह बी.एड करना चाहती है. शिक्षिका बनकर बच्चों का भविष्य निर्माण करना उनका लक्ष्य है. रीमा के पति ने कहा कि वह जहां तक पढ़ेगी वह उसे पढ़ाएगा.

Intro:किशनगंज के एक नवेली दुल्हन ने विवाह मंडप से सात फेरे लेकर सीधे परीक्षा देने पहूंचे परीक्षा केंद्र। उसके इस जज्बे को लोगों ने सराहा। दुल्हन बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रही है। गुरुवार को उसकी राजनीति शास्त्र की परीक्षा थी। नवेली दुल्हन मंडप से उठकर सीधा शहर के आर.के.साह.महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में द्वितीय पाली में बीए द्वितीय वर्ष की राजनीति शास्त्र की परीक्षा देने पहुंच गई।

बाइटः डॉ बी के नायक, प्राचार्य, महिला काँलेज
बाइटः रीमा दास,नवेली दुल्हन
बाइटः उत्तम साह,दुल्हा


Body:रीमा दास पुत्री मनोज दास निवासी लाइन पारा किशनगंज की 11 दिसंबर दिन बुधवार को बरात आई थी। बुधवार को वह पूरी रात वैवाहिक रस्मों को पूरा करते हुए जागी और गुरुवार को बंगाली रीति रिवाज के तहत बासी विवाह दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और 2 बजे तक विवाह खत्म कर सात फेरे लेकर नवेली दुल्हन सीधे परीक्षा केंद्र अपने नए दूल्हे के साथ पहुंच गया।


Conclusion:नवेली दुल्हन पर शिक्षा का जुनून इस कदर था कि रीमा ससुराल ना जाकर मंडप से शादी के लाल जोड़े में ही परीक्षा देने सीधे किशनगंज के महिला कॉलेज में पहुंच गई। यहां दांपत्य जीवन में प्रवेश कर रही नवेली दुल्हन ने शिक्षा बिन सब सून का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित कर मिसाल पेश की है। इस शिक्षाप्रेमी नवेली दुल्हन की ना केबल सारे मोहल्ले ने सराहना की बल्कि आर के साह महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी के नायक ने भी नवेली दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि रीमा ने जो शिक्षा के प्रति दिलचस्पी दिखाई है वह काफी सराहनीय है। भी सभी शिक्षकों ने भी उत्साह वर्धन कर नवेली दुल्हन को उज्जवल भविष्य की कामना की।
नवेली दुल्हन रिमा दास ने बताया की सबसे पहले शिक्षा है,शिक्षा के बिना जीवन अधुरा है। ग्रेजुएशन के बाद वह बी एड करना चाहती है और शिक्षिका बनकर बच्चों का भविष्य निर्माण करना उनका लक्ष्य है।इसलिए वह शादी के मंडप से सीधा परीक्षा केंद्र आयी है।वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े नवेली दुल्हन के दुल्हा उत्तम साह ने बताया की रिमा जहां तक पढ़ना चाहती है उसे पढ़ाईगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.