किशनगंज: जिले में एक नई दुल्हन शादी के मंडप से सात फेरे लेकर सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची. लाइन पारा निवासी रीमा दास की बुधवार 11 दिसंबर को शादी थी. जो गुरुवार को सुबह 2 बजे तक खत्म हुई. जिसके बाद रीमा दास अपने पति के साथ शादी के जोड़े में परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गई.
शिक्षा बिन सब सून का अनूठा उदाहरण
दुल्हन रीमा दास बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रही है. गुरुवार को उसकी राजनीति शास्त्र की परीक्षा थी. आर के साह महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी के नायक ने कहा कि रीमा ने जो शिक्षा के प्रति दिलचस्पी दिखाई है वह काफी सराहनीय है. उसने शिक्षा बिन सब सून का अनूठा उदाहरण पेश किया है.
'बच्चों का भविष्य निर्माण करना लक्ष्य'
रीमा दास ने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद वह बी.एड करना चाहती है. शिक्षिका बनकर बच्चों का भविष्य निर्माण करना उनका लक्ष्य है. रीमा के पति ने कहा कि वह जहां तक पढ़ेगी वह उसे पढ़ाएगा.