किशनगंज: जिले में चार वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक नाबालिग युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. फिलहाल आरोपी नाबालिग युवक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी की गई है.
थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि बच्ची की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार को नाबालिग चार वर्षीय बच्ची अपने घर में अकेली थी. घर के लोग खेत में काम करने गए थे. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि तभी घर में बच्ची को अकेला पाकर गांव का ही नाबालिक लड़के ने घर में जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया और फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि घटना के बाद बच्ची के परिजन आरोपी युवक के परिजनों से शिकायत की. लेकिन परिजनों ने बात से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित की मां ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.