किशनगंज: पड़ोसी जिला पूर्णिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद किशनगंज की अररिया, पूर्णिया और पश्चिम बंगाल से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. पुलिस की दर्जनों पिकेट को अलर्ट मोड में रहने के आदेश के बाद डीएम-एसपी ने निरीक्षण किया.
किशनगंज शहर से बंगाल जाने वाले सभी लूप लाइनों को भी सील किया गया है. सोमवार को डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष ने बिहार बंगाल सीमा पर लोहागाछी, मझिया, मलद्वार सहित कुल 9 जगह पर बंगाल की तरफ से आने वाले रास्ते को सील किया गया है.
सीमा को सील किए जाने के बाद निरीक्षण करते हुए डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में बंगाल की तरफ से संभावित कोरोना वायरस का कोई भी संक्रमित किशनगंज की सीमा में प्रवेश न कर सके. वहीं एसपी कुमार आशीष ने सभी सील किए गए बिंदुओं पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया.