ETV Bharat / state

बिहार में ओवैसी की पार्टी की एंट्री, किशनगंज से AIMIM उम्मीदवार की हुई जीत

एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने इस सीट बाजी मारी है. उन्होंने यहां 13 हजार वोटों से जीत दर्ज की.

कमरुल होदा, एआईएमआईएम
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 1:46 PM IST

किशनगंज : बिहार में पहली बार ओवैसी की पार्टी की एंट्री हुई है. एआईएमआईएम ने इस सीट से कमरुल होदा को बतौर प्रत्याशी उतारा था. उन्होंने इस सीट बाजी मारी है. कांटे की टक्कर में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह को मात दी. बता दें कि कमरुल होदा ने यहां 13 हजार वोटों से जीत दर्ज की.

जीत के बाद बोले कमरुल होदा

नहीं चला कांग्रेस और एनडीए का जादू
बता दें कि किशनगंज से सांसद चुने गए डॉ. जावेद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया था. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया था.

Kishanganj
कमरुल होदा, एआईएमआईएम

बता दें कि एआईएमआईएम के कमरुल होदा पहली बार 2001 मे टेउसा पंचायत से मुखिया बने थे. जिसके बाद लगातार राजनीति में सक्रिय रहें. बहरहाल, जिस प्रकार से एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने चुनावी दंगल में बाजी मारी है. उससे तो साफ जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में उफान मचना तय है.

किशनगंज : बिहार में पहली बार ओवैसी की पार्टी की एंट्री हुई है. एआईएमआईएम ने इस सीट से कमरुल होदा को बतौर प्रत्याशी उतारा था. उन्होंने इस सीट बाजी मारी है. कांटे की टक्कर में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह को मात दी. बता दें कि कमरुल होदा ने यहां 13 हजार वोटों से जीत दर्ज की.

जीत के बाद बोले कमरुल होदा

नहीं चला कांग्रेस और एनडीए का जादू
बता दें कि किशनगंज से सांसद चुने गए डॉ. जावेद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया था. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया था.

Kishanganj
कमरुल होदा, एआईएमआईएम

बता दें कि एआईएमआईएम के कमरुल होदा पहली बार 2001 मे टेउसा पंचायत से मुखिया बने थे. जिसके बाद लगातार राजनीति में सक्रिय रहें. बहरहाल, जिस प्रकार से एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने चुनावी दंगल में बाजी मारी है. उससे तो साफ जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में उफान मचना तय है.

Intro:सहरसा के जिला स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य आप के निर्धारित समय 8 बजे से हुआ शुरू।चौथे राउंड की गिनती के पश्चात जदयु प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार अपने निकटतम राजद प्रत्याशी जफर आलम से आगे है।Body:आज अपने निर्धारित समय पर मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ।जिला स्कूल स्थित मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ।आप देख सकते है कि किस तरह मतगणना केंद्र के अंदर मतगणना कर्मी मतगणना के कार्य मे जूटे है।वहीं देखिये सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किस तरह से किया गया।चारो और प्रवेश द्वार पर बेरिकेटिंग किया गया है किसी को भी आने जाने का इजाजत नहीं है।वहीं निर्धारित समय पर रुझान भी आना शुरू हक गया है।प्रथम राउंड में वीआईपी प्रत्याशी दिनेश निषाद अपने निकटतम प्रत्याशी राजद के जफर आलम से 806 मतों से आगे रहा।फिर तीसरे राउंड में जदयू प्रत्याशी अपने निकतम राजद के जफर आलम से 1784 मतों से आगे रहा।वही मतगणना के चौथे राउंड समाप्त होने के बाद,जदयू प्रत्याशी को कुल मत 8445,राजद प्रत्याशी जफर आलम को 6580,वीआईपी पार्टी को 5542 मत प्राप्त हुआ।कुल मिलाकर जदयू प्रत्याशी डॉक्टर अरुण यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जफर आलम से लगभग 1865 मतों से आगे चल रहे हैं।वहीं पांचवे राउंड में भी जदयू राजद से आगे चल रहा है।Conclusion:फिलवक्त जदयु प्रत्याशी व राजद प्रत्याशियों के बीच आगे पीछे का खेल चल रहा है ।अब देखना लाजिमी होगा आखिर जीत किसे मिलती है।मतगणना के अंतिम राउंड तक जीत का इंतज़ार करना पड़ेगा ।जनता आखिर किस सिमरी बख्तियारपुर का ताज पहनाता है।
Last Updated : Oct 24, 2019, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.