किशनगंज: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. गुरुवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. इन कोरोना मरीजों में 3 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसी कारण से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन काफी सतर्क है.
बता दें जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 194 है. इसमें 44 एक्टिव केस हैं. वहीं, 150 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इन नए 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से किशनगंज पुलिस लाइन से 1, दिघलबैंक थाना से 1 और कोचाधामन थाना क्षेत्र से 1 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
अनुमंडल कार्यालय सील
बताया जाता है कि अनुमंडल कार्यालय के 4 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से अनुमंडल परिसर को सील कर दिया गया है. वहीं, जिला मुख्यालय में रूईधांसा कॉलोनी, धर्मगंज चौक और सौदागरपत्ती इलाके में मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर इन इलाकों को सील कर दिया है.