किशनगंज: भीषण आग लगने से 32 मकान जलकर राख हो गए. घटना सदर थाना क्षेत्र के हालामाला पंचायत के नया बस्ती गांव का है, जहां एक घर में मंगलवार की दोपहर खाना बनाने के दौराण चूल्हे से आग लग गई और आग धीरे-धीरे पूरे गांव को अपने आगोश में ले लिया. जिससे 32 घर जल कर राख हो गए.
32 घर जलकर राख
जानकारी के अनुसार, मुस्लिमा के घर में अचानक आग लग गई, इसके बाद आग की लपटें तेजी से फैलती चली गई, आग की लपटें फैलते-फैलते पूरे गांव में फैल गई एवं 32 घरों को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया. आग की सूचना ग्रामीणों ने पहले किशनगंज सीओ समीर कुमार को दी, सीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर बिग्रेड की गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा.
सीओ ने दी आर्थिक सहायता
हालांकि, ग्रामीण और दमकल कर्मियों की घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, आग लगने से पीड़ित परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया पीड़ित लोगों ने बताया काफी मेहनत कर घर को संवारा था, लेकिन आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया और खुले आसमान के नीचे लाकर छोड़ दिया है.
वहीं, घटना स्थल पर किशनगंज सीओ समीर कुमार अपने कर्मचारियों के साथ पहुंच कर सभी पीड़ित परिवार को 9800 रुपये की सहायता राशि प्रदान की और वरीय अधिकारियों से वार्ता कर और भी सहायता करने का आश्वासन दिया.