ETV Bharat / state

खगड़िया में बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पिटाई

खगड़िया के अलौली में चोरी के संदेह में लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बच्चा चोर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. उग्र भीड़ ने पहले युवक के कपड़ा खोले, फिर बांधकर पीटा. पढ़ें पूरी खबर..

बच्चा चोरी
बच्चा चोरी
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 1:29 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में बच्चा चोर गिरोह (Child Thief Gang In Khagaria) की अफवाह काफी तेजी से फैल रही है. जिले के अलौली प्रखंड में रात 10 बजे ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के संदेह में एक युवक को पकड़ कर उसकी जबरदस्त कुटाई कर दी. जख्मी हालत में भीड़ ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. यह मामला जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सुम्भा गांव का है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में बच्चा चोर समझकर लोगों ने की दो युवकों की पिटाई, 30 लोगों पर FIR

बच्चा चोरी मामले में मारपीट: दरअसल शनिवार की देर रात 10 बजे ग्रामीणों ने बच्चे की चोरी करने वाले के शक में युवक को पकड़ कर पीट दिया. जैसे ही अन्य ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली, लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने उस युवक के कपड़े खोलकर रस्सी से बांध दिया. उसके बाद जबरदस्त पिटाई कर दी. बच्चा चोरी करने वाले युवक ने खुद को मुजफ्फरपुर जिला का निवासी बताया है.

गैंग कर रहा ऐसा काम: बच्चा चोरी करने वाले युवक ने बताया कि कुल 4 लोग इस काम के लिए पूरे आसपास के इलाके में घूम रहे हैं. इन सारी जानकारी को लोगों ने बहादुरपुर पिकेट पुलिस के सामने बताकर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बात का इतना खौफ है कि गांव में या अपने घर के आसपास भटकते हुए अजनबी इंसान को बच्चा चोर समझकर पिटाई कर देते हैं. उसके बाद गांव के लोग उस युवक को पुलिस के हवाले कर देते हैं. जबकि पुलिस मामले की तफ्तीश करती है तो वह व्यक्ति मानसिक रुप से विक्षिप्त या भटका हुआ व्यक्ति पाया जाता है.

अफवाह से बचने की अपील: थानाध्यक्ष रॉबिन दास ने बताया कि ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में जिस युवक को पुलिस के हवाले किया है. वह आरोपित युवक पूरी तरह से मानसिक तौर पर विक्षिप्त है. इसी कारण पुलिस हर क्षेत्र में इस तरह की अफवाह फैलने से बचने का अपील कर रही है.

ये भी पढे़ंः सिवान: सदर अस्पताल में बच्चा चोरी के आरोप में 2 महिला गिरफ्तार

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में बच्चा चोर गिरोह (Child Thief Gang In Khagaria) की अफवाह काफी तेजी से फैल रही है. जिले के अलौली प्रखंड में रात 10 बजे ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के संदेह में एक युवक को पकड़ कर उसकी जबरदस्त कुटाई कर दी. जख्मी हालत में भीड़ ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. यह मामला जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सुम्भा गांव का है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में बच्चा चोर समझकर लोगों ने की दो युवकों की पिटाई, 30 लोगों पर FIR

बच्चा चोरी मामले में मारपीट: दरअसल शनिवार की देर रात 10 बजे ग्रामीणों ने बच्चे की चोरी करने वाले के शक में युवक को पकड़ कर पीट दिया. जैसे ही अन्य ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली, लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने उस युवक के कपड़े खोलकर रस्सी से बांध दिया. उसके बाद जबरदस्त पिटाई कर दी. बच्चा चोरी करने वाले युवक ने खुद को मुजफ्फरपुर जिला का निवासी बताया है.

गैंग कर रहा ऐसा काम: बच्चा चोरी करने वाले युवक ने बताया कि कुल 4 लोग इस काम के लिए पूरे आसपास के इलाके में घूम रहे हैं. इन सारी जानकारी को लोगों ने बहादुरपुर पिकेट पुलिस के सामने बताकर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बात का इतना खौफ है कि गांव में या अपने घर के आसपास भटकते हुए अजनबी इंसान को बच्चा चोर समझकर पिटाई कर देते हैं. उसके बाद गांव के लोग उस युवक को पुलिस के हवाले कर देते हैं. जबकि पुलिस मामले की तफ्तीश करती है तो वह व्यक्ति मानसिक रुप से विक्षिप्त या भटका हुआ व्यक्ति पाया जाता है.

अफवाह से बचने की अपील: थानाध्यक्ष रॉबिन दास ने बताया कि ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में जिस युवक को पुलिस के हवाले किया है. वह आरोपित युवक पूरी तरह से मानसिक तौर पर विक्षिप्त है. इसी कारण पुलिस हर क्षेत्र में इस तरह की अफवाह फैलने से बचने का अपील कर रही है.

ये भी पढे़ंः सिवान: सदर अस्पताल में बच्चा चोरी के आरोप में 2 महिला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.