खगड़िया:1914 में बना खगड़िया के फतेहपुर का मध्यविद्यालय जहां आज भी एक फूस की छत के नीचे क्लास लगती है. इस विद्यालय का भवन केवल 4 कमरों का था जिसमें अभी तक शौचालय भी नहीं बना. नतीजतन ये स्कूल झोपड़ी में ही चल रहा है.
1 से आठवीं तक की क्लास के बच्चे जो एक घास की छत के नीचे पढ़ाई करते हैं. स्कूल का अपना भवन नहीं है. जिसमें सभी बच्चे पढ़ाई कर सकें. एक तरफ बकरियां चर रही हैं. दूसरी तरफ बच्चे पढ़ रहे हैं. इस दौरान बारिश होने लगती है तो स्कूल की छुट्टी कर दी जाती है.
अधिकारियों को कई बार दी गई जानकारी
फतेहपुर मध्यविद्यालय के हेडमास्टर अजय कुमार का कहना है कि ऐसे में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आला अधिकारियों को कई बार स्कूल के भवन और शौचालय की जानकारी दी जा चुकी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.