ETV Bharat / state

खगड़िया का बस स्टैंड हादसों को दे रहा दावत, सुविधाओं का है घोर अभाव - Khagaria bus stand building is dilapidated

बस स्टैंड पर असुविधाओं के बारे में बताते हुए बस स्टैंड के कर्माचरी ने बताया कि यहां दशकों पहले भवन बना था. जो कि अब जर्जर हो चुका है. इस पीपल के पेड़ के नीचे बैठक कर टिकट काटते हैं.

खगड़िया
खगड़िया
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:10 AM IST

खगड़िया: जिले का बस स्टैंड काफी खराब हालत में है. बस स्टैंड का भवन जर्जर हो चुका है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है. वहीं, इस जर्जर भवन में यहां के कुछ लोग जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं. इसके अलावा यहां किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है.

बस स्टैंड के इस जर्जर हालत पर स्थानीय बस ड्राइवर और लोगों ने बताया कि यहां से प्रतिदिन करीब 5 हजार से अधिक लोग यात्रा करते हैं. लेकिन विभाग या नगर परिषद का ध्यान इस ओर नहीं है. यहां पर पीने का पानी, शौचालय और बैठने जैसी तमाम सुविधाओं का अभाव है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

खगड़िया
जर्जर हालात में है बस स्टैंड

सुविधाओं की है काफी कमी
इस बस स्टैंड पर असुविधाओं के बारे में बताते हुए बस स्टैंड के कर्माचरी ने बताया कि यहां दशकों पहले भवन बना था. जो कि अब जर्जर हो चुका है. इस पीपल के पेड़ के नीचे बैठक कर टिकट काटते हैं. बारिश के समय में किसी तरह से उसी जर्जर भवन में गुजारते हैं. लेकिन लोगों को काफी परेशानी होती है. यहां पर सुविधाओं की भी काफी कमी है.

पेश है रिपोर्ट

4 लेन सड़क बनने के बाद होगा जिर्णोद्धार
इस मामले पर नगर परिषद के डिप्टी मेयर सुनील पटेल का कहना है कि बस स्टैंड के पास से 4 लेन सड़क गुजरने वाली है. इसी वजह से स्टैंड का काम नहीं किया जा रहा है. सड़क पहले निकल जाए फिर वहां पर डीपीआर तैयार कर चारदिवार का काम किया जाएगा. उसके बाद भवन, शेड और शौचालय जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं दी जाएगी.

खगड़िया: जिले का बस स्टैंड काफी खराब हालत में है. बस स्टैंड का भवन जर्जर हो चुका है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है. वहीं, इस जर्जर भवन में यहां के कुछ लोग जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं. इसके अलावा यहां किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है.

बस स्टैंड के इस जर्जर हालत पर स्थानीय बस ड्राइवर और लोगों ने बताया कि यहां से प्रतिदिन करीब 5 हजार से अधिक लोग यात्रा करते हैं. लेकिन विभाग या नगर परिषद का ध्यान इस ओर नहीं है. यहां पर पीने का पानी, शौचालय और बैठने जैसी तमाम सुविधाओं का अभाव है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

खगड़िया
जर्जर हालात में है बस स्टैंड

सुविधाओं की है काफी कमी
इस बस स्टैंड पर असुविधाओं के बारे में बताते हुए बस स्टैंड के कर्माचरी ने बताया कि यहां दशकों पहले भवन बना था. जो कि अब जर्जर हो चुका है. इस पीपल के पेड़ के नीचे बैठक कर टिकट काटते हैं. बारिश के समय में किसी तरह से उसी जर्जर भवन में गुजारते हैं. लेकिन लोगों को काफी परेशानी होती है. यहां पर सुविधाओं की भी काफी कमी है.

पेश है रिपोर्ट

4 लेन सड़क बनने के बाद होगा जिर्णोद्धार
इस मामले पर नगर परिषद के डिप्टी मेयर सुनील पटेल का कहना है कि बस स्टैंड के पास से 4 लेन सड़क गुजरने वाली है. इसी वजह से स्टैंड का काम नहीं किया जा रहा है. सड़क पहले निकल जाए फिर वहां पर डीपीआर तैयार कर चारदिवार का काम किया जाएगा. उसके बाद भवन, शेड और शौचालय जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं दी जाएगी.

Intro:


Body:जंहा एक तरफ सभी राज्यों में होड़ मची है । सरकारी भवनों को नया तरीका से आधुनिक बनाने की वंही बिहार में आज भी दसको पहले वाली सोच खगड़िया के बस स्टैंड में देखने को मिल रही है। खगड़िया बस स्टैंड सिर्फ नाम का बस स्टैंड कह सकते है क्यों की यंहा पर एक बोर्ड भी नही जिस से खगड़िया बस स्टैंड की पहचान की जा सकी बाकी सुविधाओ के बारे में सोचना भी बेईमानी ही होगी

दसको पहले बना खगड़िया बस स्टैंड की सुविधाओं की बात करे तो यंहा एक शेड भी नही है जिसमे यात्री बैठ कर आने वाली बसों का इंतेजार कर सके। कई वर्षों पहले एक शेड के नाम पर एक जर्जर छत है जो कब गिर जाए और कब एक बड़ा हादसा हो जाये कुछ नही कहा जा सकता। शौचालय की बात की जाय तो स्वच्छता अभियान की धूम तो पूरे देश मे मची है लेकिन वो बात दसूरी है कि कागजो पर ही मची है लेकिन खगड़िया में किस कदर इसकी धूम है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि हर दिन 5 हजार यात्रियों को अंदर और बाहर भेजने वाला खगडिया बस स्टैंड में एक सरकारी शौचालय तक नही है।पिने के लिए भी किसी तरह की सुविधा यात्रियों के लिए नही की गई है। ना स्टैंड में चार दिवारी है। बारिश के दिनों में स्टैंड एक तलाब के रूप ले लेता है
ड्राइवर और यात्री इस असुविधा को ले कर खासे नाराज दिखते है पत्रकार से बातचीत करने को भी सीधे मुह तैयार नही होते है क्यों की उनको सरकार पर से भरोसा उठता दिखाई दे रहा है सालो से ऐसे हालात में जी रहे है।

बहरहाल खगड़िया नगर परिषद के डिप्टी मेयर सुनील पटेल का कहना है कि बस स्टैंड के आस पास से चार लेन सड़क निकलने वाली है जिसके वजह से काम नही किया जा रहा है सड़क पहले निकल जाए उसके बाद वंहा का डीपीआर तैयार कर चरदिवार का काम किया जायेगा उसके बाद शेड और शौचालय जैसी मत्त्वपूर्ण सुविधाये दी जायँगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.