खगड़िया: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरु हो चुका है. महिला वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक एक सखी बूथ या पिंक बूथ बनाया गया है. इन बूथों पर मतदान की जिम्मेदारी महिला कर्मियों को सौंपी गई है.
पिंक बूथ पर अव्यवस्था
हालांकि जिले के 134 और 135 नंबर पिंक बूथ पर अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला. यहां रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. मतदान कर्मी मोबाइल की रोशनी में काम करती नजर आईं.
महिलाएं मतदान करने के साथ ही कराने में सक्षम
पिंक बूथ पर पीठासीन अधिकारी से लेकर पोलिंग अधिकारी सभी महिलाएं होगी. हर विधानसभा के शहरी क्षेत्र में दो पोलिंग बूथों का चुन कर सखी बूथ बनाये गए हैं. इन बूथों के निर्माण का उद्देश्य समाज में संदेश देना है कि महिलाएं मतदान तो करती है साथ ही वे मतदान कराने की जिम्मेदारी लेने में भी सक्षम है.