खगडिया: जिले की एसपी मीनू कुमारी ने सीपीएम के कार्यकर्ता की हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि यह हत्या परिवारिक विवाद में की गई है. बता दें कि सीपीएम नेता की गोली मार हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया था. हत्या करने के बाद इसको राजनीतिक रंग दिया जा रहा था. लेकिन खगड़िया एसपी ने गुरुवार को इस मामले में खुलासा कर दिया. यह घटना खगडिया के चौथम थाना क्षेत्र में हुई थी.
परिवारिक विवाद में हुई हत्या
एसपी मीनू कुमारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह हत्या पारिवारिक विवाद में हुई है. इस घटना का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने बताया कि मृतक राधे की उम्र 55 साल के करीब थी. वे राजनीति में सक्रिय नहीं थे और खेती का काम करते थे. लेकिन परिवार में 15 साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद को हर तरह से सुलझाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा था.
इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं, बुधवार की रात विवाद बढ़ने की वजह से राधे को सुनसान जगह पर ले जाकर दो गोली मार दी गई. गोली लगने की वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गए. गंभीर हालात में उन्हे खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जिसके बाद इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में केस दर्ज हुआ और 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.