खगड़िया: बिहार के खगड़िया में सड़क हादसा (Road Accident in Khagaria) में दो लोगों की मौत हो गई. जिले के महेशखूंट थाना इलाके के एनएच-31 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए और दोनों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार एक युवक चौथम थाना इलाके का रहने वाला है, तो दूसरा परबत्ता थाना इलाके का निवासी है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में SBI की मुख्य ब्रांच में लगी आग, लॉकर को छोड़ सब कुछ जलकर हुआ राख
दरअसल, खगड़िया जिले के महेंशखूंट थाना क्षेत्र के हरंगि टोल ढाला एनएच-31 पर 2 बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के जयप्रभा नगर निवासी 30 वर्षीय राजेश राम और परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी 20 वर्षीय टुनटुन सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद महेंशखूंट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के संबंध में महेंशखूंट थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे थाना क्षेत्र के हरंगी टोल एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हुई है. दोनों युवक बाइक पर सवार थे, जिनको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक युवकों के परिजनों को दे दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- मांझी में रेलवे फाटक खोलने के विवाद में गेटमैन को घोंपा चाकू, दो अन्य भी जख्मी
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक टुनटुन सिंह की बेगूसराय में जेसीबी चलती है. बताया गया कि मृतक शनिवार सुबह परबत्ता के सलारपुर अपने घर से बाइक से बेगूसराय के लिए निकला था, जिस दौरान महेंशखूंट में घटना घटित हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP