खगड़िया: कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में लॉक डाउन जारी है. लेकिन, लोग लॉक डाउन के उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसकी शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही है. ऐसे में कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने के लिए प्रशासन ने अब कड़ा रुख अख्तियार किया है.
पुलिस तमाम चौक-चौराहों पर तैनात है जो बेवजह सड़क पर निकल रहे लोगों से सख्ती से निपट रही है. मंगलवार को खगड़िया के राजेंद्र चौक पर पुलिस जवान एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने तफरी कर रहे लड़कों की जमकर क्लास लगाई. उन्हें बीच सड़र पर उठक-बैठक कराया. बाद में चेतावनी देकर घर जाने की इजाजत दी.
पूरे शहर में लगभग यही नजारा
बता दें कि यह नजारा शहर के ज्यादातर चौक-चौराहों पर देखने को मिल रहा है. इसको लेकर बाइक सवारों के बीच दहशत का माहौल कायम है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक ओर जहां सरकार प्रयासरत है. वहीं, आम लोगों को भी लॉक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए. हालांकि, बिहारवासियों के लिए यह राहत भरी खबर है कि पिछले 48 घंटों में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. अभी तक कुल 32 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 1 की मौत हुई है.