खगड़िया: जिले में दो ट्रकों के बीच हुई भीषण टक्कर हो गयी. इसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. वहीं दो उपचालक समेत 3 लोग जख्मी हो गए हैं. जख्मी को अस्पताल भेजा गया है.
जेसीबी से रेस्क्यू के दौरान ट्रक में आग लग गयी
पसराहा थाना के एनएच 31 पर यह हादसा हुआ. यहां के बजरंग ढाबा के पास यह घटना घटी. जानकारी के अनुसार जेसीबी से रेस्क्यू के दौरान एक ट्रक में आग लग गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस हादसे का शिकार टैंक लॉरी भी हुआ है.
पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया शव
घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची. उसने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.