खगड़िया: कोरोना वायरस के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग को काफी अहम माना जा रहा है. लेकिन, जिले के बैंकों में जमा हो रही भीड़ इस पर पूरी तरह से बट्टा लगाती नजर आ रही है. इस समस्या को कम करने के लिए डीएम ने अनोखा रास्ता खोजा है. खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑड-इवेन खाता संख्या का उपयोग करने का प्लान बनाया है.
गुरुवार से इसका ट्रायल भी जिले के बैंकों में शुरू कर दिया गया है. खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष की मानें तो ऑड-इवेन नंबर के अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 100 लोगों को टोकन देकर बाकी को लौटा दिया जाता है. मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घरों में सुरक्षित रहने की अपील की.
सरकार ने दिए हैं 1 हजार रुपये
दरअसल, सरकार की ओर से जन धन खाते में 1 हजार रुपये भेजे गए हैं. जन-धन खाते से निकासी के लिए बैकों में भीड़ जमा हो रही है. जिला प्रशासन और बैंकर्स लगातार इसका समाधान ढूंढने में लगे हुए हैं. हालांकि, भीड़ के मद्देनजर बैंकों के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं ताकि व्यवस्था बनी रहे.