खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में सदर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा (Negligence OF Khagaria Sadar Hospital) है. चित्रगुप्त नगर मोहल्ला की महिला भारती देवी के प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन और ABVP नेता सन्नी हिमवान लापरवाही का आरोप लगाते हुए खगड़िया सदर अस्पताल में अनशन पर बैठ गए है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए नवजात का पोस्टमार्टम कराया है. छात्र नेता ने आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई समेत कई और मांग की. साथ ही मांग पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रखने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर को पीटा
प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर अनशन: बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सन्नी हिमवान के आमरण अनशन पर बैठने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नवजात के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को देर शाम सदर अस्पताल खगड़िया में किया गया. नवजात के शव का पोस्टमार्टम के बावजूद भी छात्र नेता और परिजनों का अनशन जारी है. वो आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं होने तक जारी रहेगा अनशन: दरअसल, परिजनों का आरोप है कि 2 मार्च को भारती देवी ने प्रसव पीड़ा जब महसूस किया जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आए लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें समय पूरा नहीं होने की जानकारी देकर वापस भेज दिया. वहीं, जब दोबारा 4 मार्च की रात को भारती देवी प्रसव के लिए सदर अस्पताल आईं तो इलाज में घोर लापरवाही बरती गई. जब शनिवार को उनका प्रसव कराया गया तो नवजात मृत पाया गया. जिसके बाद परिजनों ने काफी हो हंगामा मचाया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सन्नी हिमवान के नेतृत्व में आमरण अनशन पर अस्पताल में बैठ गए.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP