ETV Bharat / state

खगड़िया: जुर्म की दुनिया का 'बेताज बादशाह' मनोज सदा गिरफ्तार - नक्सली एरिया कमांडर मनोज सदा गिरफ्तार

जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी और पूर्व नक्सली मनोज सदा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है.

िुमल
मुिल
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 3:15 PM IST

खगड़िया: एसटीएफ पटना और खगड़िया पुलिस की संयुक्त कारवाई में कुख्यात अपराधी और पूर्व नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली एरिया कमांडर मनोज सदा पचास हजार का इनामी अपराधी के रूप में फरार चल रहा था. अभियान दल ने मनोज सदा के पास से एक देसी लोडेड पिस्टल और 10 जिन्दा गोली बरामद किया है.

एरिया कमांडर की गिरफ्तारी
अलौली थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव से मंगलवार को फरकिया दियारा इलाके के इनामी नक्सली एरिया कमांडर मनोज सदा की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस अपराधी ने खगड़िया, सहरसा और दरभंगा में खौफ बनाकर रखा हुआ था. वहीं खगड़िया पुलिस और पटना एसटीएफ की टीम सटीक कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रही.

देखें रिपोर्ट.

कई मामले थे दर्ज
मनोज सदा लंबे समय तक नक्सलियों का एरिया कमांडर भी रह चुका है. अमौसी नरसंहार कांड से लेकर कुछ माह पूर्व बाहुबली रामानंद पहलवान की सहरसा जिले में हुई हत्या तक के मामले में इसी अपराधी ने सारा षड़यंत्र रचा था. मनोज सदा पर खगड़िया, सहरसा और दरभंगा जिले में दर्जनों मामले दर्ज हैं. मनोज सदा फरकिया दियारा इलाके के आपराधिक दुनिया का बेताज बादशाह बन चुका था.

लोगों ने ली राहत भरी सांस
एसडीपीओ सदर आलोक रंजन ने कहा कि कुख्यात इनामी अपराधी मनोज सदा की गिरफ्तारी से न सिर्फ पुलिस का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि आमलोग ने भी राहत की सांस ली है. मनोज सदा फरकिया इलाके में दहशत का दूसरा नाम बन गया था.

खगड़िया: एसटीएफ पटना और खगड़िया पुलिस की संयुक्त कारवाई में कुख्यात अपराधी और पूर्व नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली एरिया कमांडर मनोज सदा पचास हजार का इनामी अपराधी के रूप में फरार चल रहा था. अभियान दल ने मनोज सदा के पास से एक देसी लोडेड पिस्टल और 10 जिन्दा गोली बरामद किया है.

एरिया कमांडर की गिरफ्तारी
अलौली थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव से मंगलवार को फरकिया दियारा इलाके के इनामी नक्सली एरिया कमांडर मनोज सदा की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस अपराधी ने खगड़िया, सहरसा और दरभंगा में खौफ बनाकर रखा हुआ था. वहीं खगड़िया पुलिस और पटना एसटीएफ की टीम सटीक कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रही.

देखें रिपोर्ट.

कई मामले थे दर्ज
मनोज सदा लंबे समय तक नक्सलियों का एरिया कमांडर भी रह चुका है. अमौसी नरसंहार कांड से लेकर कुछ माह पूर्व बाहुबली रामानंद पहलवान की सहरसा जिले में हुई हत्या तक के मामले में इसी अपराधी ने सारा षड़यंत्र रचा था. मनोज सदा पर खगड़िया, सहरसा और दरभंगा जिले में दर्जनों मामले दर्ज हैं. मनोज सदा फरकिया दियारा इलाके के आपराधिक दुनिया का बेताज बादशाह बन चुका था.

लोगों ने ली राहत भरी सांस
एसडीपीओ सदर आलोक रंजन ने कहा कि कुख्यात इनामी अपराधी मनोज सदा की गिरफ्तारी से न सिर्फ पुलिस का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि आमलोग ने भी राहत की सांस ली है. मनोज सदा फरकिया इलाके में दहशत का दूसरा नाम बन गया था.

Last Updated : Dec 14, 2020, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.