ETV Bharat / state

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ननिहाल में भी पसरा मातम, गमगीन हुआ पूरा गांव

फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल अपनी मां की मन्नत को पूरा करने के लिए खगड़िया आए थे. रविवार को अचानक उनकी खुदकुशी की खबर के बाद से गांव में मातम पसरा है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 12:36 PM IST

खगड़िया: बॉलीवुड के नामचीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को अपने मुंबई के बांद्रा आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस खबर के बाद पूरा परिवार समेत सिनेमा जगत शोक में डूबा हुआ है. सुशांत के ननिहाल खगड़िया में भी चीख-पुकार मची हुई है. परिजनों को अब तक विश्वास नहीं हो रहा है.

khagaria
सुशांत के ननिहाल में पसरा मातम

सुशांत की आत्महत्या की खबर के बाद से उनके ननिहाल पर स्थानीय लोगों का तांता लगा हुआ है. अभिनेता पिछले साल ही खगड़िया आए थे. वे अपनी मां की मन्नत को पूरा करने के लिए यहां पहुंचे थे. अचानक उनकी मौत की खबर से पूरा गांव सदमे में है.

khagaria
अभिनेता की मौत पर विलाप करते परिजन

4 बहनों के एकलौते भाई थे सुशांत
सुशांत का ननिहाल खगड़िया के चौथम प्रखंड के बोरने में है. खबर के बाद से बोरने गांव में मायूसी पसरी हुई है. सुशांत 4 बहनों के बाद एकलौते बेटे के रूप में जन्मे थे. स्थानीय लोग अब भी यही कह रहे हैं कि सुशांत बेहद सरल, शांत और हंसमुख स्वभाव के थे. वे ऐसा नहीं कर सकते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

मां ने मांगी थी मन्नत
परिजन बताते हैं कि सुशांत के जन्म के पहले उनकी मां उषा देवी ने बोरने गांव के मंदिर में भगवती माता से मन्नत मांगी थी कि अगर पुत्र होगा तो मां के दरबार में मुंडन कराएंगे. मां की इसी मन्नत को पूरा करने के लिए सुशांत पिछले साल खगड़िया पहुंचे थे. उस समय सुशांत ने कहा था कि उनकी सफलता में ननिहाल की भूमिका अहम है. बिहार के विकास के लिए वह अपने स्तर से हर मुमकिन प्रयास करेंगे. अचानक उनकी मौत के बाद पूरा गांव स्तबध है.

खगड़िया: बॉलीवुड के नामचीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को अपने मुंबई के बांद्रा आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस खबर के बाद पूरा परिवार समेत सिनेमा जगत शोक में डूबा हुआ है. सुशांत के ननिहाल खगड़िया में भी चीख-पुकार मची हुई है. परिजनों को अब तक विश्वास नहीं हो रहा है.

khagaria
सुशांत के ननिहाल में पसरा मातम

सुशांत की आत्महत्या की खबर के बाद से उनके ननिहाल पर स्थानीय लोगों का तांता लगा हुआ है. अभिनेता पिछले साल ही खगड़िया आए थे. वे अपनी मां की मन्नत को पूरा करने के लिए यहां पहुंचे थे. अचानक उनकी मौत की खबर से पूरा गांव सदमे में है.

khagaria
अभिनेता की मौत पर विलाप करते परिजन

4 बहनों के एकलौते भाई थे सुशांत
सुशांत का ननिहाल खगड़िया के चौथम प्रखंड के बोरने में है. खबर के बाद से बोरने गांव में मायूसी पसरी हुई है. सुशांत 4 बहनों के बाद एकलौते बेटे के रूप में जन्मे थे. स्थानीय लोग अब भी यही कह रहे हैं कि सुशांत बेहद सरल, शांत और हंसमुख स्वभाव के थे. वे ऐसा नहीं कर सकते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

मां ने मांगी थी मन्नत
परिजन बताते हैं कि सुशांत के जन्म के पहले उनकी मां उषा देवी ने बोरने गांव के मंदिर में भगवती माता से मन्नत मांगी थी कि अगर पुत्र होगा तो मां के दरबार में मुंडन कराएंगे. मां की इसी मन्नत को पूरा करने के लिए सुशांत पिछले साल खगड़िया पहुंचे थे. उस समय सुशांत ने कहा था कि उनकी सफलता में ननिहाल की भूमिका अहम है. बिहार के विकास के लिए वह अपने स्तर से हर मुमकिन प्रयास करेंगे. अचानक उनकी मौत के बाद पूरा गांव स्तबध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.