खगड़िया: जिले में ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक मां अपने नवजात बच्चे के साथ ट्रेन के नीचे आ गई. इसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोग रेलवे ट्रेक को जाम कर बैठ गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
ट्रेन के नीचे आने से 2 की मौत
दरअसल, जिले के गौछारी स्टेशन के पास सोमवार को कटिहार बरौनी पैसेंजर ट्रेन में एक महिला अपने पति और बच्चे के साथ में चढ़ रही थी. ट्रेन में काफी भीड़ होने के दौरान वह ट्रैक पर ही गिर गई और ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई. जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक महिला गौछारी के नवटोलिया की रहने वाली थी.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि इस हादसे में मृतक महिला का पति बाल-बाल बच गया. घटना के बाद लोग ट्रैक को जाम कर बैठ गये. मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.