खगड़िया: एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना संकट में है और लॉकडाउन होने की वजह से परेशान है. वहीं, जिले के परबत्ता प्रखंड के करना गांव का एक प्रेमी युगल चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल प्रेमी युगल पिछले 5 साल से एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में है, लेकिन परिजन इनका विवाह नहीं कर रहे थे.
अब लॉकडाउन के दौरान हुई ये शादी गांव में चर्चा का विषय बन गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दोनों का विवाह कराया गया है.
गांव के मंदिर में हुई शादी
शनिवार को दोनों आत्महत्या करने जा रहे थे. तभी गांव के कुछ लोगों की नजर इन दोनों पर पड़ी. ग्रामीणों ने दोनों को रोककर उनसे समस्या पूछी. जिसके बाद दोनों ने पूरी बात बताई. इसके बाद गांव में पंचायत बैठी और पंचायत का यह फैसला हुआ कि गांव के ही मंदिर में इन दोनों की शादी कराई जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
गांव के मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दोनों का विवाह कराया गया. इस विवाह में सबसे खास बात यह रही कि इसमें दोनों प्रेमी युगल ने गलव्स पहन रखा था. सैनेटाइजर लगाने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया. साथ ही इस दौरान दोनों ने मास्क भी लगा रखा था. वैवाहिक कार्यक्रम होने के बाद लड़का और लड़की दोनों घर चले गए.