ETV Bharat / state

मक्का उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है खगड़िया, मगर किसानों को नहीं मिलता कोई लाभ - maize production

खगड़िया मक्का उत्पादन के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. मगर यहां के किसान इसका उचित लाभ नहीं मिलने से काफी परेशान हैं.

मक्का उत्पादन
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 10:21 PM IST

खगड़िया: यह जिला मक्का उत्पादन के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. मगर यहां के किसानों को उसका उचित लाभ नहीं मिल पाता है. सात नदियों से घिरे होने के कारण यहां के खेतों में अच्छी फसल होती है. खासकर फरकिया के दियारा इलाके में मक्का की पैदावार बहुत अच्छी होती है.

6 हजार एकड़ में मक्के की खेती
किसानों के मुताबिक चौथम प्रखण्ड में लगभग 6 हजार एकड़ में मक्का की खेती होती है. इस कारण यंहा के अधिकांश किसान केवल मक्के की ही खेती करते हैं. मगर उन्हें इसका पूरा फायदा नहीं मिलपाता है.

गौरव सिंह, संवाददाता

घटते जा रहे हैं दाम
बता दें कि डीजल, खाद व बीज के दामों में हर वर्ष वृद्धि होने के कारण खेती में लागत बढ़ रही है. मगर मक्का का दाम घट रहा है. पिछले वर्ष मक्के का समर्थन मूल्य 1000 रुपये प्रति क्विंटल भी नहीं मिल रहा था. ऐसे में किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

बिचैलिये को बेचने को मजबूर
किसानों का कहना है कि जिले में इतने बड़े पैमाने पर मक्का का उत्पादन होने बावजूद भी यहां कोई फैक्टरी नहीं है ना ही कोई बाजार समिति. ऐसे में बिचैलिये को आने-पौने दाम में मक्का बेचना उनकी मजबूरी है.

मेगा फूड पार्क से नहीं होता कोई फायदा
जिले में केंद्र सरकार द्वारा मेगा फूड पार्क भी बनवाया गया है ताकि मक्का किसानों को सीधे फायदा मिल सके. लेकिन जिले के किसान कहते है कि इस से उनलोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

खगड़िया: यह जिला मक्का उत्पादन के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. मगर यहां के किसानों को उसका उचित लाभ नहीं मिल पाता है. सात नदियों से घिरे होने के कारण यहां के खेतों में अच्छी फसल होती है. खासकर फरकिया के दियारा इलाके में मक्का की पैदावार बहुत अच्छी होती है.

6 हजार एकड़ में मक्के की खेती
किसानों के मुताबिक चौथम प्रखण्ड में लगभग 6 हजार एकड़ में मक्का की खेती होती है. इस कारण यंहा के अधिकांश किसान केवल मक्के की ही खेती करते हैं. मगर उन्हें इसका पूरा फायदा नहीं मिलपाता है.

गौरव सिंह, संवाददाता

घटते जा रहे हैं दाम
बता दें कि डीजल, खाद व बीज के दामों में हर वर्ष वृद्धि होने के कारण खेती में लागत बढ़ रही है. मगर मक्का का दाम घट रहा है. पिछले वर्ष मक्के का समर्थन मूल्य 1000 रुपये प्रति क्विंटल भी नहीं मिल रहा था. ऐसे में किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

बिचैलिये को बेचने को मजबूर
किसानों का कहना है कि जिले में इतने बड़े पैमाने पर मक्का का उत्पादन होने बावजूद भी यहां कोई फैक्टरी नहीं है ना ही कोई बाजार समिति. ऐसे में बिचैलिये को आने-पौने दाम में मक्का बेचना उनकी मजबूरी है.

मेगा फूड पार्क से नहीं होता कोई फायदा
जिले में केंद्र सरकार द्वारा मेगा फूड पार्क भी बनवाया गया है ताकि मक्का किसानों को सीधे फायदा मिल सके. लेकिन जिले के किसान कहते है कि इस से उनलोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

Intro:मक्का उत्पाद में एशिया में है पहचान
हाई क्वालिटी प्रोटीन युक्त मक्का उत्पादन में भारत दूसरे नम्बर पर है ।जबकि खगड़िया जिला मक्का उत्पादन में देश मे नंबर वन पर है।


Body:मक्का उत्पाद में एशिया में है पहचान
हाई क्वालिटी प्रोटीन युक्त मक्का उत्पादन में भारत दूसरे नम्बर पर है ।जबकि खगड़िया जिला मक्का उत्पादन में देश मे नंबर वन पर है।यंहा बड़े पैमाने पर मक्का की खेती होती है।बताया जाता है कि सात नदियों से घिरे इस जिला में खेत सोना उगलती है।खासकर फरकिया के दियारा इलाके में एक साल फसल होने के कारण काफी मात्रा में मक्का का उत्पादन होता है।
कहा ये भी जाता है कि मक्का ने ही जिले के किसानों की हालत को बदला है।लेकिन मक्का के उचित दाम नही मिलने के कारण किसान परेशान रहते है।किसानों के मुताबिक चौथम प्रखण्ड में लगभग 6 हजार एकड़ में मक्का की खेती होती है।यंहा के अधिकांश किसान मक्का की खेती करते है।

लागत बढ़ती जा रही है दाम घटते जा रहे है:
बता दे कि डीजल,खाद व बीज के दामो में हर वर्ष वृद्धि होने के कारण खेती में लागत बढ़ रही है।लेकिन मक्का का दाम घट रहा है।पिछले वर्ष मक्के का समर्थन मूल्य 1000 रुपए प्रति कुएंटल भी मूल्य नही मिल रहा था।ऐसे में साफ दिख रहा है कि लागत बढ़ रही है लेकिन दाम घट रहे है।
किसानों का कहना है कि जिला में मक्के के इतनी बड़ी उत्पाद के बावजूद भी ना ही यह कोई फैक्टरी है ना ही कोई बाजार समिति ऐसे में बिचैलिये को आने पौने दाम में मक्का बेचना हमारी मजबूरी हो जाती है।किसानो का ये भी कहना है कि इस लोकसभा चुनाव में हमारे लिए ये एक मत्वपूर्ण मुद्दा रहेगा हमारी मांग रहेगी कि मक्का सम्बंधित फैक्टरी बने जिले में तब हमलोग और भी ज्यादा उत्पाद करंगे और हमारा विकाश भी बड़े लेवल पर होगा

प्रेस्टीन मेगा फ़ूड पार्क पर क्या कहते है किसान
खगड़िया में केंद्र सरकार द्वारा मेगा फ़ूड पार्क भी बनवाया गया है ताकि मक्का किसानों को सीधे फायदा मिल सके लेकिन जिले के किसान कहते है कि इस से हमलोगों को कोई फायदा नही मिल रहा है।मक्का ले कर अगर किसान जाते है तो कोई ना कोई बहाना बता कर फैक्टरी हमारे मक्का को नही लेती जैसे कभी कहते है कि आप के मक्का में नमी नही है तो कभी कहते है कि अच्छी तरह से दाने नही है




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.