ETV Bharat / state

Bihar 12th Result 2023 : IAS अधिकारी बनना चाहती है साइंस टॉपर आयुषी नंदन, बोली- 'विश्वास नहीं हो रहा'

Science Topper Ayushi Nandan बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. खगड़िया जिले के आर लाल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन ने विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त की है. रिजल्ट आने के बाद से उसके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. पढ़ें पूरी खबर

बिहार इंटर टॉपर आयुषी नंदन
बिहार इंटर टॉपर आयुषी नंदन
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 5:48 PM IST

बिहार साइंस टॉपर आयुषी नंदन

खगड़िया: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने परिणाम की घोषणा की. विज्ञान संकाय में खगड़िया की रहने वाली आयुषी नंदन (Ayushi Nandan Science Topper) ने प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त की है. आयुषी खगड़िया के आर लाल कॉलेज की स्टूडेंट है. छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Inter Topper List: खगड़िया की आयुषी नंदन बनीं साइंस टॉपर, पूर्णिया की मुहद्देसा ने किया आर्टस में टॉप

आयुषी बनी विज्ञान संकाय में टॉपर: विज्ञान संकाय में छात्रा आयुषी नंदन ने कुल 474 अंक यानी 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जैसे ही बिहार बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया और आयुषी नंदन के घर वालों को यह पता चला कि आयुषी पूरे बिहार की टॉपर बनी है, उसके बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आयुषी नंदन के घर आज जबरदस्त जश्न का माहौल है. आयुषी नंदन खगड़िया जिला मुख्यालय के आर लाल कॉलेज की छात्रा है और मूल रूप से खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के मटिहानी की रहने वाली हैं.

''बहुत अच्छा लग रहा है. उम्मीद थी कि अच्छा रैंक आने वाला है. पर यह नहीं पता था कि पहला स्थान प्राप्त होगा. मुझे काफी खुशी हो रही है. मेरा सपना आईएएस अधिकारी बनना है.''- आयुषी नंदन, टॉपर, साइंस

दूध का कुटीर उद्योग चलाते हैं पिता : आयुषी के पिता का नाम सर्वेश कुमार सुमन है जो दूध का कुटीर उद्योग चलाते हैं. वहीं आयुषी की मां का नाम अमीषा कुमारी है जो घरेलू महिला हैं. आयुषी की पढ़ाई घर पर ही हुई है. आयुषी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं और दो भाई छोटे हैं.

मैट्रिक में बनी थी जिला टॉपर : बता दें कि आयुषी मैट्रिक परीक्षा में भी बिहार के टॉप टेन में आई थी और खगड़िया की टॉपर बनी थी. मां ने आयुषी को तिलक लगाया और उसकी आरती उतारी. पूरे भावुक क्षण में आयुषी के माता पिता आयुषी के रिजल्ट के लिए उसके लगन को सराह रहे हैं.

शिक्षा मंत्री ने जारी किया रिजल्ट: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य सभागार में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम की घोषणा की. इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 83.70 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

बिहार साइंस टॉपर आयुषी नंदन

खगड़िया: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने परिणाम की घोषणा की. विज्ञान संकाय में खगड़िया की रहने वाली आयुषी नंदन (Ayushi Nandan Science Topper) ने प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त की है. आयुषी खगड़िया के आर लाल कॉलेज की स्टूडेंट है. छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Inter Topper List: खगड़िया की आयुषी नंदन बनीं साइंस टॉपर, पूर्णिया की मुहद्देसा ने किया आर्टस में टॉप

आयुषी बनी विज्ञान संकाय में टॉपर: विज्ञान संकाय में छात्रा आयुषी नंदन ने कुल 474 अंक यानी 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जैसे ही बिहार बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया और आयुषी नंदन के घर वालों को यह पता चला कि आयुषी पूरे बिहार की टॉपर बनी है, उसके बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आयुषी नंदन के घर आज जबरदस्त जश्न का माहौल है. आयुषी नंदन खगड़िया जिला मुख्यालय के आर लाल कॉलेज की छात्रा है और मूल रूप से खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के मटिहानी की रहने वाली हैं.

''बहुत अच्छा लग रहा है. उम्मीद थी कि अच्छा रैंक आने वाला है. पर यह नहीं पता था कि पहला स्थान प्राप्त होगा. मुझे काफी खुशी हो रही है. मेरा सपना आईएएस अधिकारी बनना है.''- आयुषी नंदन, टॉपर, साइंस

दूध का कुटीर उद्योग चलाते हैं पिता : आयुषी के पिता का नाम सर्वेश कुमार सुमन है जो दूध का कुटीर उद्योग चलाते हैं. वहीं आयुषी की मां का नाम अमीषा कुमारी है जो घरेलू महिला हैं. आयुषी की पढ़ाई घर पर ही हुई है. आयुषी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं और दो भाई छोटे हैं.

मैट्रिक में बनी थी जिला टॉपर : बता दें कि आयुषी मैट्रिक परीक्षा में भी बिहार के टॉप टेन में आई थी और खगड़िया की टॉपर बनी थी. मां ने आयुषी को तिलक लगाया और उसकी आरती उतारी. पूरे भावुक क्षण में आयुषी के माता पिता आयुषी के रिजल्ट के लिए उसके लगन को सराह रहे हैं.

शिक्षा मंत्री ने जारी किया रिजल्ट: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य सभागार में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम की घोषणा की. इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 83.70 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

Last Updated : Mar 21, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.