खगड़िया: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की पांच सीटों पर चुनाव है. इसको लेकर खगड़िया प्रशासन ने बूथों पर ईवीएम को भेज दिया है. इसके साथ ही सुरक्षाबलों की भी तैनाती की जा रही है.
बता दें खगड़िया में 23 अप्रैल को चुनाव है. जिला प्रशासन सभी 1,714 बूथों पर ईवीएम भेजना शुरू कर दिया है. चुनाव को लेकर प्रशासन के महिला और पुलिस जवानों को प्रत्येक बूथों पर भेजा जा रहा है. इससे चुनाव समय पर शुरू हो सके. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
मुकेश सहनी दें रहे टक्कर
खगड़िया लोकसभा में 6 विधानसभा क्षेत्र है. यहां से मुख्य मुकाबला निवर्तमान सांसद सह एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर और महागठबंधन के वीआईपी उम्मीदवार मुकेश सहनी के बीच है. वहीं तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया सीट पर चुनाव है.