ETV Bharat / state

खगड़िया में जूली और निशांत संयुक्त रूप से बने जिला टॉपर, दोनों ने हासिल किए 477 अंक - Khagaria Latest News

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्‍ट की घोषणा की. खगड़िया की जूली और निशांत ने 500 में से 477 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिला टॉपर रहे हैं.

जूली और निशांत बने जिला टॉपर
जूली और निशांत बने जिला टॉपर
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 11:04 PM IST

खगड़िया: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result) जारी हो चुका है. जिसमें खगड़िया की जूली और निशांत ने 500 में से 477 अंक हासिल (Julie and Nishant from Khagaria) किए हैं. बेगूसराय जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बहुआरा की रहना वाली और सदर प्रखंड के सर्वोदय महावीर इंटर स्कूल बेला सिमरी की छात्रा जूली कुमारी ने जिला टॉपर बनी हैं. वहीं, मानसी प्रखंड के चकहुसैनी गांव के रहने वाले और जनता इंटर स्कूल मानसी के छात्र निशांत कुमार भी जिला टॉपर (Khagaria district topper) हैं.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट

जूली और निशांत बने जिला टॉपर: जूली और निशांत दोनों ने 477 अंक हासिल करके संयुक्त रूप से जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. जानकारी के अनुसार दोनों ही जिला टॉपरों का सपना आईएएस बनने का है. उधर परबत्ता प्रखंड के बंदेहरा गांव निवासी व हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय बंदेहरा के छात्र अमन सिंह और मानसी प्रखंड सैदपुर गांव निवासी व बनारसी हाईस्कूल सैदपुर के छात्र श्याम कुमार 473 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सेकेंड जिला टॉपर बने हैं. जबकि हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय बंदेहरा के छात्र व बंदेहरा गांव निवासी सनम कुमार 471 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर रहे हैं.

एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी: बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पहली बार बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. रामायणी राय 487 (97.4%) अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं. वहीं, दूसरे नंबर दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रहे, जिसमें सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने 486(97.2%) अंक हासिल किया. वहीं तीसरे नंबर पर प्रज्ञा कुमारी रहीं उन्होंने 485 अंक हासिल किए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

खगड़िया: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result) जारी हो चुका है. जिसमें खगड़िया की जूली और निशांत ने 500 में से 477 अंक हासिल (Julie and Nishant from Khagaria) किए हैं. बेगूसराय जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बहुआरा की रहना वाली और सदर प्रखंड के सर्वोदय महावीर इंटर स्कूल बेला सिमरी की छात्रा जूली कुमारी ने जिला टॉपर बनी हैं. वहीं, मानसी प्रखंड के चकहुसैनी गांव के रहने वाले और जनता इंटर स्कूल मानसी के छात्र निशांत कुमार भी जिला टॉपर (Khagaria district topper) हैं.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट

जूली और निशांत बने जिला टॉपर: जूली और निशांत दोनों ने 477 अंक हासिल करके संयुक्त रूप से जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. जानकारी के अनुसार दोनों ही जिला टॉपरों का सपना आईएएस बनने का है. उधर परबत्ता प्रखंड के बंदेहरा गांव निवासी व हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय बंदेहरा के छात्र अमन सिंह और मानसी प्रखंड सैदपुर गांव निवासी व बनारसी हाईस्कूल सैदपुर के छात्र श्याम कुमार 473 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सेकेंड जिला टॉपर बने हैं. जबकि हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय बंदेहरा के छात्र व बंदेहरा गांव निवासी सनम कुमार 471 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर रहे हैं.

एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी: बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पहली बार बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. रामायणी राय 487 (97.4%) अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं. वहीं, दूसरे नंबर दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रहे, जिसमें सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने 486(97.2%) अंक हासिल किया. वहीं तीसरे नंबर पर प्रज्ञा कुमारी रहीं उन्होंने 485 अंक हासिल किए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.