खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. मुफसिल थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में मंटू यादव के घर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर रंगदारी की मांग की थी. 18 मार्च की रात के इस मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं मोहल्ले में लगा सीसीटीवी फुटेज वायरल (Firing In Khagaria CCTV Footage goes Viral) होने के बाद पुलिस सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर रही है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में पुलिस की पिटाई का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
लूटन यादव गिरोह के 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकीः खगड़िया में मंटू यादव से रंगदारी मामला पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. मामले में लूटन यादव गिरोह के 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी हुई है. पूर्व में अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने मंटून यादव के घर पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. पीड़ित मंटून यादव की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 18 मार्च देर रात उनके घर के बाहर 6 से ज्यादा हथियार बंद अपराधी आ धमके. भय फैलाने के लिए वहां अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की.
सीसीटीवी फुटेज लगातार हो रहा है वायरलः लूटन यादव गिरोह की ओर से खगड़िया में मंटू यादव से रंगदारी मामला का सीसीटीवी फुटेज लगातार वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मुफसिल थाना क्षेत्र की पुलिस लगातार सभी नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- होली के दिन नालंदा में हुआ था ट्रिपल मर्डर.. वायरल वीडियो में देखिए किस तरह हुई थी गोलीबारी
नोट: ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP