खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के कोशी कॉलेज रोड और चौथम थाना क्षेत्र के मलपा से गुप्त सूचना के आधार पर नकली कॉस्मेटिक सामानों का खेप (Duplicate Cosmetic Item Recovered In Khagaria) बरामद किया है. जब्त सामानों की कीमत 30 लाख रुपये आंकी गयी है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
पढ़ें-वैशाली: गया के मशहूर ब्रांड का नकली तिलकुट बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में रैपर बरामद
नकली हेयर ऑयल भी मिलाः पुलिस ने एक आरोपी मानसी थाना क्षेत्र निवासी राम पदार्थ सिंह के 37 वर्षीय पुत्र रंधीर कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि चौथम के मलपा से पवन यादव नाम का आरोपी फरार हो गया है. इस संबंध में चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उनको कंपनी के इंटेलिसेंज से एक सूचना मिली थी कि खगड़िया के कोशी कॉलेज रोड में नकली कॉस्टमेटिक बनायी जा रही है. पुलिस ने टीम गठित कर जब छापा मारा तो आरोपी रंधीर कुमार को नकली कॉस्टमेटिक बनाने के सामानों और बालों में लगाने वाले तेल की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया.
कंपनियों के खुफिया ने की थी जांचः अल्फा इंटेलिजेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के डायरेक्टर रंजीत कुमार साह ने बताया कि उनको निहार तेल, बोरो प्लस क्रीम, फेयर एण्ड लवली क्रीम सहित बजाज ऑयल की तरफ से खगड़िया में जांच का जिम्मा दिया गया था. कंपनी को चौथम और खगड़िया में रेकी के दौरान उक्त गोरखधंधे की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने की मदद से रविवार देर शाम कार्रवाई की है.
पढ़ें-ब्रांडेड कंपनी के नाम पर जालसाजी, पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में डुप्लीकेट सामान बरामद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP