ETV Bharat / state

ई-पॉश मशीन: सुविधा के साथ परेशानी भी, तकनीकी दिक्कत से लाभुकों को नहीं मिल पा रहा राशन

आपूर्ति अधिकारी पीयूष कुमार ने बताया कि ग्राहकों को ऐसी कोई समस्या नहीं आ रही है. जो राशन डीलर गलत मंशा रखते हैं, वो कह रहे हैं कि ये मशीन गलत है. उन्होंने कहा कि मशीन प्रयोग के पहले महीने में 65 प्रतिशत राशन वितरण किया गया है.

khagaria
ग्राहकों को हो रही दिक्कत
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:45 AM IST

खगड़िया: अनाज की कालाबाजारी रोकने के लिए भारत सरकार ने डीलरों को ई-पॉश मशीन का उपयोग करने का निर्देश दिया है, लेकिन कुछ जगहों पर मशीन की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. कहीं किसी ग्राहक का अंगूठा मैच नहीं हो पा रहा, तो मशीन की लिस्ट में किसी का नाम ही नहीं है. ऐसे में उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है.

मशीन को किया जा सकता है ट्रैक
ई-पॉश मशीन में पहले से उस क्षेत्र के ग्राहकों की सूची दी गई है. इस मशीन में सबका आधार कार्ड फिक्स्ड किया हुआ है. ये मशीन चार्जेबल है और मोबाइल फोन की तरह काम करती है. इस मशीन में सरकार की ओर से सिम भी लगाया गया है. सिम लगने की वजह से इस मशीन को ट्रैक किया जा सकता है. वहीं, इसमें सुविधा दी गई है कि अगर कार्ड मेंबर का एक भी सदस्य मैच कर जाता है, तो सभी मेंबर को राशन दे दिया जाएगा.

khagaria
ई-पॉश मशीन

ग्राहकों को हो रही परेशानी
ई-पॉश मशीन की वजह से ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस मशीन में पहले से ग्राहकों की सूची फिक्स्ड की गई है और आधार कार्ड को लिंक किया गया है. लेकिन ग्राहक जब अपने नजदीकी राशन डीलर के यहां राशन लेने जा रहे हैं, तो वहां ना ही अंगूठा मैच हो रहा है और ना ही नाम मिल रहा है.

हालांकि इसमें ऐसी भी सुविधा दी गई है कि अगर किसी का अंगूठा मैच नहीं कर पा रहा है, तो उसके राशन कार्ड के किसी और सदस्य के नाम पर उसको राशन मिल सकता है. अगर एक कार्ड में 5 सदस्य हैं, तो किसी एक का मैच करना जरूरी है. लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो परिवार में अकेले हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

khagaria
ग्राहकों को हो रही परेशानी

मशीन में नहीं मैच हो रहा अंगूठा
एक उपभोक्ता ने कहा कि कई दिनों से राशन डीलर के यहां आ रहे हैं. लेकिन अंगूठा मशीन नहीं ले पा रहा है. इसके चलते राशन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि घर में कुछ राशन भी नहीं है. इसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरे उपभोक्ता ने कहा कि बार-बार अंगूठा लगा रहे हैं, लेकिन मशीन अंगूठा स्कैन नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा तो पहले ही था कि हस्ताक्षर करने से राशन मिल जाता था.

मशीन ने डीलरों की परेशानी बढ़ाई
वहीं, राशन डीलर का कहना है कि जब से मशीन आया है. तब से ग्राहकों को परेशानी हो रही है. डीलरों की भी इससे परेशानी बढ़ गई है. मशीन को दिन भर चार्ज में लगाकर काम करना पड़ रहा है. तो कभी सर्वर की वजह से पूरे दिन बैठना पड़ता है.

ई-पॉश मशीन से ग्राहकों को नहींं मिल पा रहा राशन

65 प्रतिशत राशन का किया गया वितरण
इधर, आपूर्ति अधिकारी पीयूष कुमार ने बताया कि ग्राहकों को ऐसी कोई समस्या नहीं आ रही है. जो राशन डीलर गलत मंशा रखते हैं, वो कह रहे हैं कि ये मशीन गलत है. उन्होंने कहा कि मशीन प्रयोग के पहले महीने में 65 प्रतिशत राशन वितरण किया गया है. 802 राशन डीलर में से ये मशीन 800 डीलरों को दे दी गई है, इसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा आ रहा है.

खगड़िया प्रखंड में मशीन प्रयोग से राशन वितरण का डिटेल:

अलौली 65 प्रतिशत
बेलदौर 66 प्रतिशत
चौथम 75 प्रतिशत
गोगरी 62 प्रतिशत
खगड़िया 64 प्रतिशत
मानशी 54 प्रतिशत
परबत्ता 64 प्रतिशत

खगड़िया: अनाज की कालाबाजारी रोकने के लिए भारत सरकार ने डीलरों को ई-पॉश मशीन का उपयोग करने का निर्देश दिया है, लेकिन कुछ जगहों पर मशीन की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. कहीं किसी ग्राहक का अंगूठा मैच नहीं हो पा रहा, तो मशीन की लिस्ट में किसी का नाम ही नहीं है. ऐसे में उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है.

मशीन को किया जा सकता है ट्रैक
ई-पॉश मशीन में पहले से उस क्षेत्र के ग्राहकों की सूची दी गई है. इस मशीन में सबका आधार कार्ड फिक्स्ड किया हुआ है. ये मशीन चार्जेबल है और मोबाइल फोन की तरह काम करती है. इस मशीन में सरकार की ओर से सिम भी लगाया गया है. सिम लगने की वजह से इस मशीन को ट्रैक किया जा सकता है. वहीं, इसमें सुविधा दी गई है कि अगर कार्ड मेंबर का एक भी सदस्य मैच कर जाता है, तो सभी मेंबर को राशन दे दिया जाएगा.

khagaria
ई-पॉश मशीन

ग्राहकों को हो रही परेशानी
ई-पॉश मशीन की वजह से ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस मशीन में पहले से ग्राहकों की सूची फिक्स्ड की गई है और आधार कार्ड को लिंक किया गया है. लेकिन ग्राहक जब अपने नजदीकी राशन डीलर के यहां राशन लेने जा रहे हैं, तो वहां ना ही अंगूठा मैच हो रहा है और ना ही नाम मिल रहा है.

हालांकि इसमें ऐसी भी सुविधा दी गई है कि अगर किसी का अंगूठा मैच नहीं कर पा रहा है, तो उसके राशन कार्ड के किसी और सदस्य के नाम पर उसको राशन मिल सकता है. अगर एक कार्ड में 5 सदस्य हैं, तो किसी एक का मैच करना जरूरी है. लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो परिवार में अकेले हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

khagaria
ग्राहकों को हो रही परेशानी

मशीन में नहीं मैच हो रहा अंगूठा
एक उपभोक्ता ने कहा कि कई दिनों से राशन डीलर के यहां आ रहे हैं. लेकिन अंगूठा मशीन नहीं ले पा रहा है. इसके चलते राशन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि घर में कुछ राशन भी नहीं है. इसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरे उपभोक्ता ने कहा कि बार-बार अंगूठा लगा रहे हैं, लेकिन मशीन अंगूठा स्कैन नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा तो पहले ही था कि हस्ताक्षर करने से राशन मिल जाता था.

मशीन ने डीलरों की परेशानी बढ़ाई
वहीं, राशन डीलर का कहना है कि जब से मशीन आया है. तब से ग्राहकों को परेशानी हो रही है. डीलरों की भी इससे परेशानी बढ़ गई है. मशीन को दिन भर चार्ज में लगाकर काम करना पड़ रहा है. तो कभी सर्वर की वजह से पूरे दिन बैठना पड़ता है.

ई-पॉश मशीन से ग्राहकों को नहींं मिल पा रहा राशन

65 प्रतिशत राशन का किया गया वितरण
इधर, आपूर्ति अधिकारी पीयूष कुमार ने बताया कि ग्राहकों को ऐसी कोई समस्या नहीं आ रही है. जो राशन डीलर गलत मंशा रखते हैं, वो कह रहे हैं कि ये मशीन गलत है. उन्होंने कहा कि मशीन प्रयोग के पहले महीने में 65 प्रतिशत राशन वितरण किया गया है. 802 राशन डीलर में से ये मशीन 800 डीलरों को दे दी गई है, इसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा आ रहा है.

खगड़िया प्रखंड में मशीन प्रयोग से राशन वितरण का डिटेल:

अलौली 65 प्रतिशत
बेलदौर 66 प्रतिशत
चौथम 75 प्रतिशत
गोगरी 62 प्रतिशत
खगड़िया 64 प्रतिशत
मानशी 54 प्रतिशत
परबत्ता 64 प्रतिशत
Intro:खगड़िया
खाद्यान्न वितरण में हो रही कलाबाजरी को रोकने के लिए भारत सरकार ने ई पॉश मशीन का उपयोग करना शुरू किया है, लेकिन इस मशीन के वजह से उपभोक्ताओं को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी ग्राहक का अंगूठा मैच नही हो पा रहा है तो किसी का नाम ही नही है।


Body:खगड़िया
खाद्यान्न वितरण में हो रही कलाबाजरी को रोकने के लिए भारत सरकार ने ई पॉश मशीन का उपयोग करना शुरू किया है, लेकिन इस मशीन के वजह से उपभोक्ताओं को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी ग्राहक का अंगूठा मैच नही हो पा रहा है तो किसी का नाम ही नही है।

पोश मशीन है क्या।
ई पॉश मशीन सरकार द्वारा लाई गई ऐसी मशीन है जसिमे पहले से ही उस क्षेत्र के ग्राहकों की सूची दी गई है। इस मशीन में सबका आधार कार्ड फिक्स्ड किया हुआ है। ये मशीन चार्जेबल है जो कि बिजली चार्ज होती है मोबाइल फोन की तरह काम करती है। इसमें सरकार द्वारा सिम भी लगया गया है।सिम के वजह से इसको ट्रैक किया जाता है। हालांकि इसमें ऐसी सुविधा दी गई है कि अगर कार्ड मेम्बर का एक भी सदस्य इस से मैच कर जाता है तो सभी मेम्बर को राशन मिल सकता है।

समस्या क्या है।
ये मशीन तो ग्राहकों के लाभ के लिए लाई गई है, लेकिन सरकार का ये कदम यंहा उलटा साबित होते हुए दिख रही है। क्यों कि इस मशीन में पहले से ग्राहकों की सूची फिक्स्ड की गई आधार कार्ड को लिंक कर के लेकिन जो समस्या आ रही है वो ये है की ग्राहक जब अपने नजदीकी राशन डीलर के यंहा राशन लेने जा रहे है तब वंहा किसी का नाम नही ढूंढा पा रहा है तो किसी का अंगूठा नही मैच हो पा रहा है। हालांकि इसमें ऐसी भी सुविधा दी गई है अगर किसी का अंगूठा नही मैच कर पा रहा है तो उसके राशन कार्ड का कोई और सदस्य के नाम पर उसको राशन मिल सकता है अगर एक कार्ड में 5 सदस्य है तो किन्ही एक का मैच करना जरूरी है। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो अकेले है परिवार में या 2 दो भी है तो दोनों का नही मैच कर पा रहा है। ऐसे लोगो को बहुत परेशानी हो रही है।

बुजुर्ग वर्ग ज्यादा है परेशान
इस मशीन में या तो अंगूठा या आंख मैच करना जरूरी है लेकिन जो बुजुर्ग महिला या पुरुष है उनकी आंखें ज्यादातर खराब ही रहती है और बुढ़ापे की झुर्रियां पड़ने के वजह से अंगूठा काम नही करता। ऐसे लोगो हर दिन राशन डीलर के यंहा बुढ़ापे में दौर रहे है।

क्या कहते है उपभोक्ता
विओ 1
तारा देवी एक बुजुर्ग महिला है जो कि खगड़िया मनशी प्रखंड की बख्तियारपुर गांव की रहने वाली है। ये बुजुर्ग महिला कहती है कि कई दिनों से राशन डीलर के यंहा आ रहे है लेकिन अंगूठा मशीन नही ले पा रहा है इस वजह से राशन नही मिल पा रहा है। घर मे एक दाना नही है राशन का

विओ 2
संतोष कहते है कि 3 दिन से राशन डीलर के यंहा रोज आ रहे है, पेशे से मजदूरी करते है हर दिन के पैसे पर और यंहा आने के वजह से 3 दिन से काम पर नही जा पा रहे है ऐसे में हर तरफ से नुकसान हो रहा है ना मजदूरी हो पा रही है ना राशन मिल पा रहा है

विओ 3
लालमोहन सिंह अधेड़ उम्र के ग्रामीण है ये अपने तकलीफ को बताते हुए बोले की आप देखे ही है अपनी आंखों से की कैसे बार बार अंगूठा लगा रहे है और मशीन अंगूठा नही स्कैन कर पा रहा है। अब आप ही बताइए कैसे राशन ले हम। इस से अच्छा तो पहले वाला ही था और हस्ताक्षर करो और राशन ले जाओ।

विओ 4
ये है जवाहर सिंह राशन डीलर है खगड़िया के बख्तियारपुर गांव के इनका भी मानना है कि जब से मशीन आया है तब से ग्राहकों को परेशानी हो रही है। डीलरों को भी इस से परेशानी बढ़ गई है मशीन को दिन भर चार्ज में लगा कर काम करना पड़ रहा है तो कभी सर्वर के वजह से पूरे दिन बैठना पड़ता है।

अधिकारी क्या कहते है।
आपूर्ति पदाधिकारी पीयूष कुमार अभिमन्यू की माने तो उनका कहना है की ऐसी कोई समस्या नही आ रही है, जो राशन डीलर गलत मंशा रखते है वो ऐसा कह रहे है कि ये मशीन गलत है। ये एक बहुत अच्छी शुरुआत है और नतीजा ये है कि मशीन प्रयोग के पहले महीने में 65 प्रतिशत राशन वितरण कर दिया गया है।
802 राशन डीलर में से ये मशीन 800 डीलरों को दे दी गई है और रिजल्ट भी बहुत अच्छी आ रही है।

खगड़िया में मशीन प्रयोग के पहले महीने में राशन वितरण का डिटेल

प्रखंड
अलौली में 65 प्रतिशत

बेलदौर में 66 प्रतिशत

चौथम में 75 प्रतिशत

गोगरी में 62 प्रतिशत

खगड़िया में 64 प्रतिशत

मानशी में 54 प्रतिशत

परबत्ता में 64 प्रतिशत

टोटल 65 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है जो कि बिल्कुल जायज लोगो को मिला है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.