खगड़िया: जिले में सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रवासी मजदूरों के लिए कई मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान सीपीआई के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सीपीआई के जिला सचिव मनोज साह ने सरकार के नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं. उनको मनरेगा के तहत 200 दिन काम दिया जाए. उनकी मजदूरी 500 रुपये तय की जाए. इसके अलावे प्रवासी मजदूरों को हर महीने 10 किलो गेंहू और चावल दिया जाए. सीपीआई की 5 मुख्य मांगों में से एक मांग अपराधियों की गिरफ्तारी भी है.
'प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे'
सीपीआई नेता ने कहा कि पिछले महीने खगड़िया में दो सीपीआई के नेताओ की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उनके हत्यारों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी हो और स्पीड ट्रायल चला कर सजा दिलाई जाई. ऐसा नहीं होने पर सीपीआई के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे.