खगड़ियाः विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित समाहारणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. धरना में केंद्र और बिहार सरकार के सामने प्रवासी मजदूरों के लिए कई मांगे रखी गई. जिसमें मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने से लेकर कोरोना संक्रमित मजदूर की मौत पर परिजन को एक करोड़ मुवाजा दिया जाए.
धरना का नेतृत्व जिला माले के सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के पास राज्य में रोजगार नहीं है और वे भुखमरी के कगार पर है. वहीं, कोरोना गांव तक पहुंच गया है. सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना काल में बाहर से घर आए मजदूरों के साथ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है और सरकार चुनाव की तैयारी में जुटी है.
मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने की मांग
जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए प्रवासी मजदूरों को राज्य में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य से वापस जिले मों लौटे प्रवासियों को जिला में रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में सरकार जल्द से जल्द रोजगार दे. मनरेगा में 215 रुपया मजदूरों के लिए मजदूरी रखा गया है जिसमें बढ़ोतरी की जाए. ताकि मजदूर अपना परिवार अच्छे से चला सके. इसके अलावा कई और मांगे रखी गई.