खगड़ियाः जिले में बिहार कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी की एक टीम खगड़िया सदर का निरीक्षण करने पहुंची. जहां टीम ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर अन्य वार्डों में भ्रमण किया. साथ ही वहां भर्ती मरीजों से बातचीत करके अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली.
डॉक्टरों की घोर कमी
टीम का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने बताया कि निरीक्षण के दौरान हमने चिकित्सा उपाधीक्षक से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में डॉक्टर की संख्या पर्याप्त नहीं है. अभी यहां 35 डॉक्टरों की जरूरत है. लेकिन केवल 6 डॉक्टरों की ही नियुक्ति की गई है.
पर्याप्त मात्रा में नहीं उपल्ब्ध हैं दवाइयां
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध नहीं है. इसका इस्तेमाल सामान्य बीमारी में ही किया जा सकता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अस्पताल की हालत से वह प्रदेश के शीर्ष नेताओं और खगड़िया जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे. जिससे अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़े और यहां की मेडिकल सुविधा बेहतर की जाए. टीम में जिलाध्यक्ष के अलावा कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.