खगड़ियाः जिले में चार दिवसीय महापर्व छठ की काफी धूमधाम रही. इस अवसर पर छठ घाटों को रंग बिरंगी लाईट और झालरों से सजाया गया था. चार दिनों से चल रहे लोक आस्था का पर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही.
देखते ही बन रहा था घाट का नजारा
रविवार की सुबह छठव्रती पानी में उतरकर सूर्य भगवान का हाथ जोड़कर उपासना की. वहीं, श्रद्धालुओं ने उदीयमान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया. गंडक नदी के किनारे सीढ़ी घाट पर भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा भी बनाई गई थी. गंडक नदी के किनारे सीढ़ी और घाट को रंग बिरंगी रंगोली और लाइटिंग से सजाया गया था. यह नाजार देखते ही बन रहा था.
घाट पर थी सुरक्षा व्यवस्था
घाटों पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. इस अवसर पर सभी घाटों पर पुलिस और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी. जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. साथ ही कमिटी की ओर से लोगों को गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह दिया जा रहा था.