खगड़िया: खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर (Khagaria MP Chaudhary Mehboob Ali Kaiser) के खिलाफ खगड़िया सिविल कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. सांसद पर प्रमुख पद के लिए होने वाले चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन को भी पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की गयी है.
ये भी पढ़ें: शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ले रहे बिहार के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि
सांसद चौधरी महबूब अली केसर के विरुद्ध एक पंचायत समिति सदस्य ने खगड़िया कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया है. उक्त सदस्य खगड़िया प्रखंड प्रमुख (Khagaria Block Pramukh) पद का दावेदार है. आरोप में कहा गया है कि सांसद द्वारा प्रमुख पद के चुनाव को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है. उक्त परिवाद पत्र को दायर करने के बाद सदर प्रखंड की बछौता पंचायत से पंचायत समिति सदस्य सदस्य काजल कुमारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को भी पत्र भेजकर सांसद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
सांसद चौधरी महबूब अली केसर पर आरोप है कि उन्होंने अपने लेटर हेड पर जिला योजना अधिकारी को सांसद निधि वित्तीय वर्ष 2021-22 का पत्र जारी किया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें सदर प्रखंड में 17 योजनाओं की अनुसंशा की गई.
आरोप है कि उनके द्वारा जारी योजनाओं में संबंधित पंचायतों के नव निर्वचित पंसस सदस्यों को पर्यवेक्षण प्रतिनिधि बनाया गया, जो प्रमुख पद के चुनाव को प्रभावित करने की मंशा है. परिवाद पत्र और चुनाव आयोग को भेजे पत्र में पंसस सदस्य काजल कुमारी ने आरोप लगाया है कि खगड़िया सांसद ने बिहार पंचायत चुनाव नियमावली और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
खगड़िया सदर प्रखंड के प्रमुख पद के लिए जोर आजमाइश जारी है. पूर्व प्रमुख सह वर्तमान में जिप सदस्य कुमारी श्वेत शिखा की देवरानी काजल कुमारी इस बार प्रमुख पद की दावेदार मानी जा रही हैं. काजल कुमारी जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह की सबसे छोटी पुत्रवधू हैं. वह सदर प्रखंड के बछौता पंचायत से पंसस सदस्य निर्वचित हुई हैं.
जदयू नेता अशोक सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्रवधू को प्रखण्ड प्रमुख नहीं बनने देने के लिए सांसद ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं. इसको लेकर उनकी पुत्रवधू ने सांसद के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया है.
ये भी पढ़ें: जिप अध्यक्ष को लेकर पूर्व MLC दिनेश सिंह पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, JDU नेता ने CM नीतीश से लगायी गुहार
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप